scorecardresearch
 

स्पेस साइंस, AI, स्पोर्ट्स... 'मन की बात' में PM मोदी ने क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्पेस साइंस से लेकर AI और स्पोर्ट्स तक कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा,' पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना है. यह केवल एक नंबर नहीं है.'

Advertisement
X
PM Modi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्पेस साइंस से लेकर AI और स्पोर्ट्स तक कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा,'इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है. क्रिकेट में सेंचुरी का रोमांच क्या होता है, यह तो हम सब भली-भांति जानते हैं. लेकिन आज मैं आपसे भारत की स्पेस में बनाई शानदार सेंचुरी के बारे में बात करने वाला हूं.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना है. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है.'

अमेरिका

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'हमारी स्पेस जर्नी की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी. इसमें कदम-कदम पर चुनौतियां थीं. लेकिन हमारे वैज्ञानिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते ही गए. समय के साथ अंतरिक्ष की इस उड़ान में हमारी सफलताओं की लिस्ट काफी लंबी होती चली गई. पिछले 10 सालों में ही करीब 460 सैटेलाइट्स लॉन्च की गईं हैं. इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी सैटेलाइट्स शामिल हैं.'

अमेरिका

Live TV

Advertisement
Advertisement