लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान दिवस को लेकर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी. 11 बजे से 12 बजे तक प्रश्नकाल होगा. इसके बाद 12 बजे से संविधान दिवस पर चर्चा आरंभ होगी. इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. सूत्रों के अनुसार, एनडीए के नेता एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और राजीव रंजन सिंह इस चर्चा में भाग लेंगे.
सूत्रों का कहना है कि एनडीए सरकार इस चर्चा के दौरान आपातकाल, विपक्ष द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कथाओं, कई संवैधानिक संशोधनों सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी. भाजपा के करीब 12 से 15 नेता इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर की शाम को संविधान के 75 वर्षों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
लोकसभा में शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा सचिवालय ने कार्यसूची जारी कर दी है, जिसमें दिनभर की कार्यवाही का विवरण दिया गया है.
सरकारी कामकाज (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक)
प्रश्नकाल:
अलग से जारी प्रश्न सूची में शामिल सवालों के उत्तर दिए जाएंगे.
विशेष चर्चा:
भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा की जाएगी.
लंबित सरकारी कामकाज:
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 की संशोधित कार्यसूची में शामिल, लेकिन अधूरे रह गए कार्यों पर विचार किया जाएगा.
निजी सदस्यों का कामकाज (दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक)
निजी विधेयकों पर चर्चा:
निजी सदस्यों द्वारा पेश विधेयकों की सूची पर चर्चा होगी. यह सूची पहले ही जारी की जा चुकी है.