देशभर के राम भक्तों को 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन होने के बाद रामलला के दर्शन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी देशभर में आगामी 24 जनवरी से रामलला दर्शन के लिए अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत 50 करोड़ राम भक्तों को अयोध्या नगरी स्थित रामलला का ट्रेन से निशुल्क दर्शन कराया जायेगा.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर ने बताया कि रामलला दर्शन अभियान 24 जनवरी से 24 मार्च तक बिहार सहित देशभर में चलाया जाएगा. जिसमें बिहार से भी 275 रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए रामलला दर्शन विशेष ट्रेन चलाई जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार के 2 करोड़ से अधिक राम भक्तों को अयोध्या ले जाकर भव्य मंदिर का निशुल्क दर्शन कराया जायेगा. राम भक्तों को अयोध्या ले जाने के लिए, उनके ठहरने एवं अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पार्टी अपने खर्च पर अपने कार्यकर्ताओं को राम भक्तों और मतदाताओं को उनके घर से अयोध्या ले जाकर भव्य राम मंदिर का दर्शन कराएंगे. फिर उसी ट्रेन से उनको घर पहुंचाने की व्यवस्था होगी. बिहार में संख्या के आधार पर ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी.
समस्तीपुर से 50 हजार की संख्या में राम भक्तों को ले जाने की तैयारी की गई है. समस्तीपुर के पांच स्टेशनों से अयोध्या के लिए प्रतिदिन ट्रेनें खुलेगी. बिहार से लगभग 200 ट्रेन 15 दिनों के अंदर खुलेगी. फिर अगले सप्ताह खुलेंगी. इस तरह से दो महीने तक ये अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी नेता ने बताया कि रामलला दर्शन को जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन में मेडिकल टीम की व्यवस्था होगी. इसके अलावा भजन कीर्तन के लिए भी व्यवस्था होगी.