Corona Special Train: भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे जोन (नार्दन ज़ोन) ने मंगलवार 20 अप्रैल को जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगने के चलते प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए अगले तीन दिनों में नई दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगे. सोमवार 19 अप्रैल को दिल्ली में 6 दिन के लॉकउाउन की घोषणा के बाद, बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशनों पर जमा होने लगे हैं. भारतीय रेलवे ने ऐसे यात्रियों की मदद के लिए ही विशेष ट्रेनों की घोषणा की है.
बिहार के लिए तीन स्पेशन ट्रेनें चलाई जाएंगी जिसमें से पहली आज दरभंगा के लिए शुरू हुई है जबकि दूसरी ट्रेन कल भागलपुर, बिहार जाएगी. तीसरी ट्रेन 23 अप्रैल को गया के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली - दरभंगा, ट्रेन संख्या 04486 आनंद विहार - सीतामढ़ी तथा ट्रेन संख्या 04488 नई दिल्ली - गया के लिए रवाना होगी.
For the convenience of passengers, NRly has planned 03 more Summer Spl trains as under :-
— Northern Railway (@RailwayNorthern) April 20, 2021
1. 04484 Delhi Jn-Darbhanga on 21.04.21
2. 04486 Anand Vihar-Sitamarhi on 22.04.21
3. 04488 New Delhi-Gaya on 23.04.21
Book your tickets. Berths/Seats available. pic.twitter.com/8URXlivY9J
ये स्पेशल ट्रेन वन-वे ट्रिप पर चलेंगी और यूपी के सभी बड़े स्टेशन पर रुकेंगी. रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए सभी जरूरी कोरोना प्रोटोकॉल कर पालन करना जरूरी होगा. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइज़ेशन का सख्ती से पालन करना जरूरी होगा. ट्रेन का टाइम-टेबल या कोई भी अन्य जानकारी यात्री railmadad.indianrailways.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 139 पर पा सकेंगे.