scorecardresearch
 

Spicejet: 18 दिनों में 8 बार आई खराबी, DGCA ने भेजा कारण बताओ नोटिस

स्पाइसजेट के विमान में बार बार आ रही खराबी के बाद DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पाइसजेट को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय मिला है.

Advertisement
X
स्पाइसजेट- फाइल फोटो
स्पाइसजेट- फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DGCA ने सुरक्षा मानकों में गिरावट पर जताई चिंता
  • हो चुकी हैं कई घटनाएं

स्पाइसजेट (Spicejet) के विमानों में 18 दिनों में आई आठ खराबी की घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 5 जुलाई को स्पाइसजेट विमान के मौसम संबंधी रडार के काम ना करने की वजह से एक मालवाहक विमान मंगलवार को कोलकाता लौट आया. चीन के चोंग्किंग शहर जा रहे विमान के पायलट को उड़ान भरने के बाद ही पता चल गया था कि उसका मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है. इस घटना के बाद DGCA ने नोटिस जारी किया.

Advertisement

DGCA ने सुरक्षा मानकों में गिरावट पर जताई चिंता
नोटिस में कहा गया कि घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रखरखाव की (क्योंकि अधिकांश घटनाएं या तो सिस्टम के फेल होने से या कॉम्पोनेन्ट के फेल होने से जुड़ी हैं) वजह से सुरक्षा मार्जिन में गिरावट आई है. डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है.

नोटिस में कहा गया कि सितंबर 2021 में डीजीसीए द्वारा किए गए वित्तीय मूल्यांकन से यह भी पता चला है कि एयरलाइन 'कैश-एंड-कैरी' (मॉडल) पर काम कर रही है और आपूर्तिकर्ताओं/अप्रूव विक्रेताओं को नियमित आधार पर पेमेंट नहीं किया जा रहा है, जिससे पुर्जों की कमी हो रही है. DGCA ने कहा कि स्पाइसजेट विमान नियम, 1937 के नियम 134 और अनुसूची XI की शर्तों के तहत "एक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवा स्थापित करने" में विफल रही है.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा
बार बार हो रही इस तरह की घटना पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यहां तक ​​कि सुरक्षा में बाधा डालने वाली छोटी से छोटी गलती की भी गहन जांच की जाएगी और सुधार किया जाएगा.

पिछली कुछ घटनाओं पर एक नजर

चीन जा रहे विमान में खराबी
एयरलाइन ने बताया कि मौसम संबंधी रडार के काम ना करने की वजह से उसका एक मालवाहक विमान मंगलवार को कोलकाता लौट आया. चीन के चोंग्किंग शहर जा रहे विमान के पायलट को उड़ान भरने के बाद ही पता चल गया था कि उसका मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है.

पाकिस्तान जा रहे विमान में खराबी 
इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक स्पाइसजेट की फ्लाइट की इंडिकेटर लाइट खराब होने के बाद 'सामान्य लैंडिंग' हुई थी. स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली से दुबई जाने वाला विमान कराची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई.

जबलपुर
2 जुलाई को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट केबिन में लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुआं दिखने के बाद दिल्ली लौट आई.

Advertisement

24 जून और 25 जून को स्पाइसजेट के विमान को बीच रास्ते से लौटना पड़ा.

19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 185 यात्रियों को दिल्ली ले जा रहे विमान के एक इंजन में आग लग गई और विमान को कुछ मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई.

SpiceJet का बयान
 नोटिस मिलने के बाद SpiceJet की ओर से बयान आया है. एयरलाइन ने कहा है कि स्पाइसजेट को डीजीसीए का नोटिस मिला है और बताए गए तय समय के भीतर इसका जवाब देना है. हम अपने यात्रियों और चालक दल के लिए एक सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बयान में कहा गया, हम एक IATA-IOSA प्रमाणित एयरलाइन हैं. स्पाइसजेट ने अक्टूबर 2021 में री-सर्टीफिकेशन के लिए ऑडिट कार्यक्रम को पूरा किया है. डीजीसीए की ओर से नियमित रूप से हमारा ऑडिट किया गया है. हमारे सभी विमानों का एक महीने पहले नियामक द्वारा ऑडिट किया गया था और उन्हें सुरक्षित पाया गया था. स्पाइसजेट की सभी उड़ानें डीजीसीए नागरिक उड्डयन विनियमों के लागू नियमों के अनुपालन में संचालित की जाती हैं.

एजेंसी से इनपुट सहित

 

Advertisement
Advertisement