स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में आज दिक्कत आ गई, जिसके बाद उसे कराची डायवर्ट करना पड़ा. यह फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी. लेकिन खराबी की वजह से इसको पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा. बताया गया है कि प्लेन की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आई थी.
स्पाइसजेट की फ्लाइट को कराची में उतारकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया गया है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, फ्लाइट को सामान्य तरीके से उतारा गया. अब एक दूसरा प्लेन कराची पहुंच गया है. वह यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा.
#UPDATE | SpiceJet B737 aircraft operating flight SG-11 (Delhi-Dubai) was diverted to Karachi due to an indicator light malfunctioning. The aircraft landed safely in Karachi and passengers were safely disembarked: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) July 5, 2022
मामले पर DGCA का बयान भी आया है. बताया गया कि स्पाइसजेट विमान के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था. इसके बाद चेकिंग में कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा. लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईंधन कम दिखा रहा था. इसलिए प्लेन को कराची में लैंड कराया गया.
इसी महीने 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के प्लेन में दिक्कत आई थी. तब दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. तब कैबिन में धुआं उठता देखा गया था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
पिछले महीने 19 जून को भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आई थी. यह विमान भी दिल्ली से जबलपुर जा रहा था. इसके केबिन प्रेशर को लेकर दिक्कत आ गई थी. इसके चलते विमान को वापस दिल्ली लाया गया था.
इसी दिन स्पाइसजेट के एक और विमान में खराबी आई थी. यह प्लेन पटना से दिल्ली आई रहा था. इसमें विंग में आग लग गई थी.