अब दिल्ली से तिरुपति जाने का सफर और ज्यादा आसान होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली टू तिरुपति वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को हरी झंडी दिखा दी है. अभी 31 अक्टूबर तक हफ्ते में तीन बार ये फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके बाद से इसी फ्लाइट को हफ्ते में चार बार उड़ान भरवाने की तैयारी है.
सिंधिया ने दिल्ली टू तिरुपति फ्लाइट को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अब एक आध्यात्मिक राजधानी को राजनीतिक राजधानी से जोड़ा जा रहा है. हर साल 3.5 करोड़ भक्त तिरुपति दर्शन करने जा पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि तिरुपति के लिए हैदराबाद और पुणे से तो पहले ही फ्लाइट चल रही हैं, लेकिन लंबे समय से मांग थी कि दिल्ली से भी तिरुपति के लिए कोई फ्लाइट होनी चाहिए. अब उसी इच्छा को पूरा कर दिया गया है. स्पाइसजेट के जरिए भक्त दिल्ली से तिरुपति दर्शन के लिए जा पाएंगे.
वैसे हाल ही में स्पाइसजेट द्वारा एक और नई सुविधा का ऐलान किया गया है. अब स्पाइसजेट में सफर कर रहे यात्री एयरपोर्ट से निकलने से पहले ही अपनी कैब बुक कर पाएंगे. एक गाड़ी एयरपोर्ट पर पहले से ही उनका इंतजार करती मिल जाएगी. इस सुविधा को Mid-Air Cab Booking का नाम दिया गया है.
इसके तहत कोई भी यात्री स्पाइस्क्रीन सेवा के जरिए फ्लाइट में बैठे-बैठे अपनी कैब बुक कर पाएगा. ऐसे में समय की भी बचत होगी और यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक बन जाएगी. अभी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को स्पाइसजेट द्वारा ये सुविधा दी जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा जैसे एयरपोर्ट पर भी ये सुविधा दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें