scorecardresearch
 

किसान संगठनों में आरोप-प्रत्यारोप, गुरनाम सिंह ने शिव कुमार कक्का को कहा RSS एजेंट

हाल ही में गुरनाम सिंह चन्नी ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात की, जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू का भी कहना है गुरनाम सिंह के इस कदम के चलते किसानों और किसान संगठनों में नाराजगी है. इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवकुमार बोले- किसान आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होने देंगे
  • क्या किसान संगठनों में सब कुछ ठीक नहीं है, दिख रहे मतभेद

पिछले 50 दिनों से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. 40 से ज्यादा किसान मजदूर यूनियन इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन क्या किसान संगठनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है?

Advertisement

दरअसल, यह सवाल तब उठा जब हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कमेटी भी बनाई गई है. किसान नेता शिवकुमार कक्का के मुताबिक गुरनाम सिंह चन्नी पिछले कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियों से दिल्ली के मावलंकर हॉल में मुलाकात कर रहे थे और उनकी बैठकों में शामिल हो रहे थे. वहीं, किसान मोर्चे की बैठक से नदारद रह रहे थे.

उधर, कार्रवाई से नाखुश गुरनाम सिंह ने शिव कुमार कक्का को आरएसएस का एजेंट करार दे दिया और कहा कि यह कार्रवाई उनके इशारे पर हुई है. गुरनाम सिंह के आरोप पर शिवकुमार कक्का ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि उनका बयान क्रिया की प्रतिक्रिया है. शिव कुमार का कहना है कि गुरनाम सिंह ने संयुक्त मोर्चा की नीतियों के खिलाफ जाकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. किसान संगठन इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होने देंगे.

Advertisement

हाल ही में गुरनाम सिंह चन्नी ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात की जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू का भी कहना है गुरनाम सिंह के इस कदम के चलते किसानों और किसान संगठनों में नाराजगी है. इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

किसान नेता प्रेम कुमार भंगू मानते हैं कि इस कदम से भले यह संदेश जाए संगठनों में सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की नीतियों के खिलाफ जाने की अनुमति किसी भी संगठन को नहीं है. प्रेम सिंह भंगू कहते हैं कि, अभी उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसके सामने गुरनाम सिंह को पेश होना है और अपनी सफाई देनी है.

ऐसा भी हो सकता है कि गुरनाम सिंह को फिर से संयुक्त मोर्चा का हिस्सा बना लिया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना हो. भंगू कहते हैं कि फिलहाल संदेश सिर्फ इतना है कि अनुशासन कोई ना तोड़े और आंदोलन का राजनीतिकरण ना होने दें क्योंकि सरकार भी यही आरोप लगा रही है. 

NIA को किसान संगठनों ने दिखाया ठेंगा

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और उनके नेताओं समर्थकों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की कार्रवाई पर किसान संगठनों ने नाराजगी जताई है. किसान संगठनों ने एनआईए की कार्रवाई को ठेंगा दिखाते हुए ऐलान कर दिया है कि ना तो वे एजेंसी के सामने पेश होंगे ना ही उसके नोटिस का जवाब देंगे. इतना ही नहीं, किसान संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले किसानों की ट्रैक्टर परेड होकर रहेगी.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement