scorecardresearch
 

पाकिस्तान: भारतीय उच्चायोग के स्टाफ की पत्नी कोरोना संक्रमित, 14 दिनों के लिए क्वारनटीन

अटारी-वाघा बॉर्डर पार करने के बाद भारतीय स्टाफ के एक कर्मचारी की पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित मिलीं. सूत्रों के मुताबिक उन्हें हल्का संक्रमण है. पाकिस्तानी प्राधिकरण की तरफ से जांच के दौरान रैपिड टेस्ट में संक्रमण की बात सामने आई है.

Advertisement
X
भारतीय उच्चायोग के स्टाफ की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
भारतीय उच्चायोग के स्टाफ की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी का होगा दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट
  • 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहेगी पूरी टीम

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ कर्मचारी की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. 17 लोगों की टीम जिसमें राजनयिक, अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्य शनिवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुए थे. इन्हें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग जाना था.

Advertisement

अटारी-वाघा बॉर्डर के पार करने के बाद भारतीय स्टाफ के एक कर्मचारी की पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित मिलीं.सूत्रों के मुताबिक उन्हें हल्का संक्रमण है. पाकिस्तानी प्राधिकरण की तरफ से जांच के दौरान रैपिड टेस्ट में संक्रमण की बात सामने आई. प्रोटोकॉल के तहत  पाकिस्तान गए भारतीय अधिकारी और स्टाफ मेंबर को 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा. इस टीम के सभी सदस्य आइसोलेशन में हैं.

यह सभी 17 लोग भारत से अपनी कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट साथ ले गए थे. कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अब सभी लोगों को फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट होगा. इस लिस्ट में पाकिस्तान में भारतीय मिशन के डिफेंस और सैन्य सलाहकार भी शामिल हैं. इस संबंध में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भारतीय उच्चायोग की तरफ से एक पत्र भी लिखा गया था. पत्र में इन सभी  के पाकिस्तान में एंट्री और यात्रा का ध्यान रखने के लिए कहा गया था.

Advertisement

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 4194 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार तक देश में कोरोना के चलते  295525 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement