scorecardresearch
 

Srinagar Terror Attack: अब तक तीन जवान हुए शहीद, आतंकियों ने पुलिस बस पर बरसाईं थी गोलियां

बाइक सवार आतंकियों ने श्रीनगर के जेवन इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर सोमवार शाम बस को घेरकर फायरिंग की थी. इस हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि 11 जवान जख्मी हैं.

Advertisement
X
सोमवार को आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग की थी.
सोमवार को आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग की थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीनगर के जेवन इलाके में किया गया हमला
  • हमले में 3 जवान शहीद, 11 अन्य जख्मी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं. आतंकियों ने सोमवार को पुलिस बस पर फायरिंग की थी. इस आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जबकि 12 जवान जख्मी हुए थे. बताया जा रहा है कि अब एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 11 घायल जवानों का अभी भी इलाज चल रहा है. 

Advertisement

बाइक सवार आतंकियों ने श्रीनगर के जेवन इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर सोमवार शाम दो तरफ से बस को घेरकर फायरिंग की थी. इस हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि 11 जवान जख्मी हैं. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने भी हमले की पूरी रिपोर्ट सुरक्षाबलों से मांगी थी. 

ड्यूटी से लौट रहे थे जवान 
बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके जेवन स्थित पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बाइक सवार आतंकियों ने बस को तीनों तरफ से घेर फायरिंग शुरू कर दी. हथियार न होने से पुलिसकर्मी दहशतगर्दों की इस फायरिंग का जवाब नहीं दे सके. साथ ही, यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है.

ये जवान हुए शहीद
आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के सीटी रमीज अहमद, एएसआई गुलाम हसन और एसजी सीटी शफीक अली शहीद हुए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement