scorecardresearch
 

श्रीनिवास बीवी को महिला नेता के उत्पीड़न मामले में असम पुलिस का नोटिस, हो सकती है गिरफ्तारी

भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को असम पुलिस ने उत्पीड़न मामले में नोटिस भेजा है. उन्हें 2 मई को पेश होने के लिए कहा गया है. पेश न होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी की जाएगी. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अंगकिता दत्ता को थाने में जाकर श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा था.

Advertisement
X
अंकिता दत्ता और श्रीनिवास बीवी (फाइल फोटो)
अंकिता दत्ता और श्रीनिवास बीवी (फाइल फोटो)

असम पुलिस ने प्रदेश युवा कांग्रेस (APYC) की निष्कासित अध्यक्ष अंगकिता दत्ता द्वारा उत्पीड़न मामले में भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को नोटिस भेजा है. श्रीनिवास बीवी को 2 मई, 2023 को असम के गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), (पूर्वी गुवाहाटी), मोइत्रयी डेका के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. पेश न होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी की जाएगी. दरअसल, असम प्रदेश युवा कांग्रेस (APYC) की निष्कासित अध्यक्ष अंगकिता ने श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इसी मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पेश होना है.

Advertisement

असम पुलिस के नोटिस में क्या है? 
असम पुलिस ने अपने नोटिस में कहा है कि अंगकिता दत्ता की शिकायत पर युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है. इसलिए 2 मई को दिन में 11:00 बजे श्रीनिवास बीवी को दिसपुर पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा. नोटिस का पालन नहीं करने पर सीआरपीसी की धारा 41ए (3) और (4) के तहत गिरफ्तारी हो सकती है.

श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर दिया जवाब
श्रीनिवास बीवी ने कहा, पिछले 5 दिनों में असम के CM के इशारे पर मुझे कर्नाटक में प्रचार से रोकने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन देश के Olympian महीनों से BJP सांसद पर HARRASMENT का आरोप लगा रहे हैं. कहां है FIR? कहां है BJP मंत्री और Agent संस्थाएं?

Advertisement

 


कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अंगकिता दत्ता को थाने में जाकर श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा था.

अंगकिता ने दिया ये जवाब
अंगकिता से जब पूछा गया कि क्या वास्तव में मुख्यमंत्री सरमा इसके पीछे हैं, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं. मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि इसका राजनीतिकरण किया गया है. मेरा विचार आंतरिक जांच कराने का था ताकि श्रीनिवास पिछले कुछ महीनों से क्या कर रहे हैं और मेरी शिकायतों को पार्टी के भीतर दूर किया जाना चाहिए. जब ऐसा नहीं किया गया तो निराश होकर मैंने अपनी शिकायतों को ट्विटर के जरिए व्यक्त किया.'

यह पूछे जाने पर कि क्या असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह ने अंगकिता को कम से कम 48 घंटे तक चुप रहने के लिए कहा था. इस पर अंगकिता ने कहा कि जब मैं उनके घर गई और उनसे मिली, तो उस शाम मैंने रात का खाना वहीं खाया. बोराह ने अचानक श्रीनिवास से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि श्रीनिवास मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं करेंगे. लेकिन इसके बाद भी मुझे मानहानि के नोटिस की धमकी मिली. तो APCC अध्यक्ष के बयान का क्या महत्व है?

Advertisement

'BJP में शामिल नहीं होंगी'
अंगकिता दत्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा, 'वह भगवा पार्टी में कभी शामिल नहीं होंगी.' अंगकिता ने कहा कि उनके मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

नजीरा विधानसभा क्षेत्र से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को भी उन्होंने खारिज कर दिया. और कहा कि उन्हें बस न्याय चाहिए.

श्रीनिवास पर लगाए गंभीर आरोप 
दत्ता ने लिखा है कि श्रीनिवास बीवी कई बार उनसे अपमानजनक शब्दों में बात कर चुके हैं. अंकिता ने यह भी आरोप लगाया है कि एक महिला को गर्भवती होते हुए भी भारत जोड़ो यात्रा करनी पड़ी और यात्रा बंद करने के लिए उसे अपना पद गंवाना पड़ा. वह इन समस्याओं को सुलझाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंकिता ने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को आगे लाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

राहुल गांधी को भी दी जानकारी
दत्ता असम युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मेरे पोस्टर बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि मैं मुख्यमंत्री को खुश करने की कोशिश कर रही हूं. अगर कोई महिला अपने अपमान की बात करती है, तो पार्टी इस तरह की प्रतिक्रिया देती है? उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, उन्होंने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को श्रीनिवास से हुए उत्पीड़न के बारे में अवगत कराया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. श्रीनिवास बी.वी. लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं.

Advertisement

सारस्वत कश्यप की रिपोर्ट
 

Advertisement
Advertisement