scorecardresearch
 

कभी प्यार तो कभी दुश्मनी में मर्डर... चाकूबाजी की वारदातें जिनसे दहल गई दिल्ली

दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाओं में तेजी आ रही है. सरेआम हत्या कर दी जाती है और लोग मूक दर्शक बने देखते रहते हैं. बीते कुछ महीनों में कभी दुश्मनी तो कभी एकतरफा प्यार तो कभी मामूली सी बात पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. हाल में जो मामला सामने आया है उसका वीडियो तो रूह कंपा देने वाला है.

Advertisement
X
दिल्ली में चाकूबाजी की खौफनाक वारदातें (Photo Aajtak).
दिल्ली में चाकूबाजी की खौफनाक वारदातें (Photo Aajtak).

21 नवंबर का रात करीब सवा 11 बजे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. लूट के लिए यह मर्डर किया गया,  हत्यारा 16 साल का नाबालिग है. जिसने शख्स की हत्या की और उसके 350 रुपए लूट लिए. वेलकम के ईदगाह रोड जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर 18 में जब यह रोंगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया गया वह सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई. जब वीडियो देखा तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement

2 मिनट 8 सेकेंड से नाबालिग ने 18 साल के युवक पर दर्जनों बार वार किए. मर्डर करने के बाद गली में डांस किया. लोग उसे चाकू घोंपने से मना करते रहे, लेकिन उसके सिर पर खून सवार था. वह चाकू ऐसे घोंप रहा था जैसे सब्जी काट रहा हो. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह इसी कॉलोनी के एल ब्लॉक का रहने वाला है. आरोपी के पास से वारदात में उपयोग चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

राजधानी में चाकूबाजी की यह कोई पहले घटना नहीं है. इसके पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें हत्यारे ने एक-दो बार दर्जनों पर सामने वाले के शरीर में चाकू घोंपे. ऐसा भी नहीं था कि सुनसान इलाके में मर्डर को अंजाम दिया गया हो. सरेआम, सरेराह लोगों की भीड़ के सामने हत्या कर दी और कोई कुछ नहीं कर सका. खबर में आगे पढ़िए राजधानी में चाकूबाजी की रोंगटे खड़ी करने वालीं वारदातों के बारे में.

Advertisement
आरोपी साहिल और मृतक लड़की साक्षी (Photo Aajtak).
आरोपी साहिल और मृतक लड़की साक्षी (Photo Aajtak).

साक्षी हत्याकांड: 20 बार से ज्यादा घोंपा था चाकू, फिर पत्थर से था कुचला

28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी नाम की लड़की का चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया गया था. आरोपी का नाम साहिल था. 

पुलिस की जांच में सामने आया था कि साक्षी और साहिल एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था. मगर कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. साहिल चाहता था कि साक्षी उसकी जिंदगी में वापस आ जाए. 

वारदात से एक दिन पहले 27 मई को साक्षी और साहिल के जोरदार झगड़ा हुआ था. साक्षी ने अपने दोस्तों के सामने साहिल को डांटा था और फिर से रिलेशनशिप में आने से इनकार कर दिया था.
 
साहिल को पता चल गया था कि साक्षी किसी प्रवीण नाम के लड़के से बात करती है. वहीं, साक्षी ने अपने दोस्त झबरू के साथ मिलकर साहिल को धमकाया भी था. वह गुस्से में आ गया था.

28 मई की शाम को साक्षी इलाके से गुजर रही थी. तभी एक गली के किनारे पर साहिल ने साक्षी को रोका और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए थे. 

Advertisement

वारदात का वीडियो भी सामने आया था. इनमें नजर आया था कि साहिल ने साक्षी को 20 से ज्यादा बाद चाकू से गोदा था. गली में लोग गुजर रहे थे, लेकिन साहिल को किसी का डर नहीं था. वहीं, गली से गुजरने वाले लोगों ने भी साहिल को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई थी. 

साहिल पर इतना खून सवार था कि उसने चाकू से गोदने के बाद साक्षी के मुंह को पत्थर से कुचल दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने साक्षी के शरीर पर गंभीर चोट के 34 से ज्यादा निशान मिले थे. 

पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में कोर्ट में पुलिस ने 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. फिलहाल आरोपी जेल में है. 

पीड़िता चंद्रिका और आरोपी युवक गौरव (Photo Aajtak).
पीड़िता चंद्रिका और आरोपी युवक गौरव (Photo Aajtak).

शादी से इनकार तो लड़की पर चाकू से वार 

घटना 12 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी. 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी दौरान गौरव नाम का युवक जबरन चंद्रिका की कैब में आकर बैठ गया था. थोड़ी दूर जाने के बाद आरोपी ने चाकू से लड़की पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे. घटना को देखकर कैब ड्राइवर डर गया और कैब छोड़कर भाग गया था. गौरव ने लड़की के चेहरे और पीठ पर वार किए थे. जब उसने भागने की कोशिश की थी तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया था. आरोपी का पूरा नाम गौरव पाल था. गाजियाबाद का रहने वाला था और प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था.

Advertisement

सामने आया था कि चंद्रिका और गौरव दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे. गौरव लड़की से शादी करने का बोल रहा था. वहीं, चंद्रिका उसकी बात नहीं मान रही थी. इसी के चलते उसने चंद्रिका की हत्या की कोशिश की थी. 

पुरानी दुश्मनी में दोस्त की हत्या (Photo Aajtak).
पुरानी दुश्मनी में दोस्त की हत्या (Photo Aajtak).

24 जून: पुरानी दुश्मनी के चलते ली थी दोस्त की जान

24 जून को शाम दिल्ली के कैंट थाना इलाके में झरेरा गांव के बारात घर के पास आशीष उर्फ धनु नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. युवक पर चाकू से इतने वार किए गए थे कि सड़क पर खून ही खून नजर आया था. उसे इलाज के लिए AIIMS ले जाया गया था, लेकिन आशीष की मौत हो चुकी थी. 

आशीष के हत्यारे (Photo Aajtak).
आशीष के हत्यारे (Photo Aajtak).

इस मामले में पुलिस ने 25 साल के आरोपी विकास उर्फ फत्ती और वंशु को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए आशीष की हत्या की थी. हत्या की प्लानिंग 23 जून को की थी. आशीष को घर से बुलाकर साथ ले गए थे और फिर चाकू से गोद दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया था कि आशीष भी डकैती के मामले में आरोपी रह चुका था. उसके हत्यारे दोनों युवक नशे के आदी हैं. उन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

Advertisement

21 साल के युवक की हुई थी हत्या

6 अगस्त की शाम दिल्ली की न्यू फ्रेंडस कॉलोनी के खिजराबाद में खोली पार्क के पास 21 साल के रितिक की पुरानी विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. रितिक की छाती, गर्दन और पेट पर गंभीर घाव आए थे. मौके से पुलिस को खून से सना हुआ डंडा मिला था. पुलिस ने रितिक के हत्यारों को गिरफ्तार किया था. सामने आया था कि रितिक पर भी 7 आपराधिक मामले दर्ज थे. एक मामला आर्म्स एक्ट का भी था. 

डिलीवरी बॉय को महिला ने घोंपे था चाकू (Photo Aajtak).
डिलीवरी बॉय को महिला ने घोंपे था चाकू (Photo Aajtak).

पता पूछने पर हुआ था डिलीवरी बॉय पर चाकू से हमला

18 अगस्त की रात में दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में निजी कंपनी के लिए काम करने वाला डिलीवरी बॉय गोलू पर महिला ने चाकू से हमला कर दिया था. गोलू  ऑर्डर की डिलीवेरी देने DDA के फ्लैट में गया हुआ था. उसने यहां पर 42 साल की महिला से पता पूछा था. इस बात से नाराज महिला ने गोलू पर चाकू से हमला किया था, जिसके कारण वह घायल हो गया था. 

वहीं, जब घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम में शामिल महिला कांस्टेबल पर भी महिला ने हमला किया था. बहुत मुश्किल के बाद महिला काबू में आ सकी थी. पड़ोसियों ने बताया था कि महिला अकेली ही रहती है और वह पहले भी लोगों पर हमला कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement