scorecardresearch
 

Tirupati Stampede: टोकन बंटने शुरू भी नहीं हुए और मच गई भगदड़, 6 की मौत... तिरुपति मंदिर हादसे की पूरी कहानी

Tirupati Stampede: तिरुपति के स्पेशल वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 स्थानों पर विशेष टोकन काउंटर बनाए गए थे. टोकन 9 जनवरी की सुबह से बंटने थे, लेकिन इसके लिए 8 जनवरी की रात से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई. इस दौरान हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
तिरुपति में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी.
तिरुपति में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी.

हिंदू आस्था के बड़े केंद्र तिरुपति में बड़ा हादसा हो गया. यहां भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, तिरुपति मंदिर के विशेष वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 स्थानों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे. इस दौरान ही बैरागी पट्टेदा इलाके और MGM स्कूल के काउंटर पर भगदड़ मच गई. यहां हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी. भगदड़ में कई लोग दब गए और 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से एक महिला मल्लिका की पहचान हो गई है.

Advertisement

तिरुपति में हुए इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि टोकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर टोकन बंटने शुरू भी नहीं हुए थे, लेकिन इससे पहले ही यहां भगदड़ मच गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की सुबह 10 बजे सीएम चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए तिरुपति के अस्पताल पहुंचेंगे.

टोकन के लिए रात से ही लगने लगी भीड़

बता दें कि हर साल वैकुंठ एकादशी पर तिरुपति वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. देश के हर इलाके से लोग इस विशेष समय में तिरुपति के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस बार वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक होने हैं. इसके लिए ही टोकन बांटे जाने की व्यवस्था की गई थी. टोकन 9 जनवरी की सुबह से बांटे जाने थे, लेकिन इसके लिए 8 जनवरी की रात से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोगों ने बैरागी पट्टीडा पार्क और MGM स्कूल सेंटर पर लाइन लगा ली. कुछ ही देर में 4 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान ही भगदड़ मच गई.

Advertisement

TTD चेयरमैन ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हादसे पर TTD के चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा,'हम मानते हैं कि प्रशासन की चूक के कारण ऐसा हुआ. डीएसपी ने एक क्षेत्र में गेट खोला और लोग भाग गए. 6 लोगों की मौत हो गई. जिसमें से एक की पहचान हो गई है. अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सीएम नायडू पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.'

PM मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख

कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

सोशल मीडिया पर भगदड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों को भीड़ संभालते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में भगदड़ के बाद पुलिसकर्मी घायल श्रद्धालुओं को सीपीआर देते भी नजर आ रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक जिस समय भगदड़ मची, एसपी सुब्बारायडू खुद टोकन वितरण केंद्रों की व्यवस्था देख रहे थे. जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर और संयुक्त कलेक्टर शुभम बंसल ने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया है. इसके अलावा तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने भी अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया है.

10 जनवरी से शुरू होंगे दर्शन

बता दें कि वैकुंठ द्वार दर्शन 10 से 19 जनवरी 2025 तक होने वाले हैं. TTD के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने एक दिन पहले ही बताया था कि वैकुंठ द्वार दर्शन तक तीर्थयात्रियों की पहुंच सुनिश्चित करना तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रोटोकॉल के मुताबिक 10 जनवरी को दर्शन सुबह 4.30 बजे शुरू होंगे. सुबह 8 बजे सर्व दर्शन किए जा सकेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement