scorecardresearch
 

नौकरी पाने के लिए मची ऐसी भगदड़, रेलिंग तोड़ नीचे आ गिरे युवक, जॉब इंटरव्यू का Video वायरल

गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था. इस दौरान यहां आवेदकों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इंटरव्यू के लिए जुटी इस भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सामने आया है कि ये इंटरव्यू भरूच के अंकलेश्वर में निजी कंपनी में नौकरी के लिए रखा गया था.

Advertisement
X
भरुच में जॉब इंटरव्यू के दौरान अनियंत्रित हुई भीड़
भरुच में जॉब इंटरव्यू के दौरान अनियंत्रित हुई भीड़

गुजरात के भरूच से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक इंटरव्यू सेंटर पर युवाओं की भीड़ लगी हुई है. सभी यहां जॉब इंटरव्यू के लिए आए थे. इस दौरान भीड़ में भगदड़ जैसे हालात बन जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. भीड़ के दबाव के कारण रेलिंग टूट जाती है, जिससे एक छात्र गिरकर घायल हो गया. 

Advertisement

निजी कंपनी ने रखा था जॉब इंटरव्यू
गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था. इस दौरान यहां आवेदकों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इंटरव्यू के लिए जुटी इस भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सामने आया है कि ये इंटरव्यू भरूच के अंकलेश्वर में निजी कंपनी में नौकरी के लिए रखा गया था. जिसके लिए बड़ी संख्या में युवा आवेदक इकट्ठा हुए थे. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.

भीड़ के दबाव से टूटी रेलिंग
अलग-अलग 10 जगहों के लिए कंपनी ने इंटरव्यू रखा था. शिक्षित युवाओं की भीड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ बेकाबू हो गई थी और नतीजा यह हुआ कि होटल के बाहर की रेलिंग टूटने से युवक नीचे गिर गया. साथ ही रेलिंग के सामने खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

Advertisement

पांच जगहों के लिए थी वैकेंसी
बता दें कि, एंकलेश्वर की एक होटल में वॉक इन इन्टरव्यू मंगलवार को रखे गए थे. जिसमें पांच जगहों के लिए वैकेंसी थी और कैंडिडेट्स को बुलाया गया था. इसके लिए केमिकल इंडस्ट्री के अनुभव वाले युवाओं की जरूरत थी. शिफ्ट इंचार्ज के लिए योग्यता बीइ इन केमिकल की डिग्री और 6 से 10 साल का अनुभव मांग गया था.

इन पदों के लिए थे इंटरव्यू
प्लांट ऑपरेटर के लिए आइटीआइ पास और 3 से 8 साल का अनुभव, सुपरवाइजर की पोस्ट के लिए बीएससी-एमएससी, डिप्लोमा इन केमिकल की डिग्री और 4 से 8 साल का अनुभव, मिकेनिकल फिल्टर की वैकेंसी के लिए आइटीआइ पास और 3 से 8 साल का अनुभव, एक्जीक्युटीव की जगह के लिए बीएससी या एमएससी पास और 4 से 7 साल का अनुभव मांगा गया था. 

1000 ज्यादा आ गए थे कैंडिडेट
एक दिन के लिए वॉक इन इन्टरव्यू रखा गया था. होटल पर मौजूद लोगों में से एक ने कैमरे पर न आने की शर्त पर बताया कि आम तौर पर 500 लोगों के लिए जगह होती है पर एक साथ 1000 से ज्यादा कैंडिडेट आ गए थे जिसकी वजह से यह हुआ. इस बारे में कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उनसे बात नहीं हो सकी है, इसके साथ ही मिलने से भी इंकार किया.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement