दक्षिण अफ्रीका के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ट्रेवर नोआ (Trevor Noah) के बेंगलुरु में होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं. बेंगलुरु में होने वाले उनके दोनों शो को ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया गया. इसकी वजह तकनीकी दिक्कतों को बताया जा रहा है.
अमेरिका के लोकप्रिय लेट नाइट टॉक शो 'द डेली शो' के प्रेजेंटर रह चुके नोआ ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनके बेंगलुरु में होने वाले दोनों शो रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही नोआ ने अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि डियर बेंगलुरु इंडिया, मैं आपके बेहतरीन शहर में परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित था लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से हमें हमें अपने दोनों शो रद्द करने पड़े.
39 साल के नोआ पेशे से कॉमेडियन, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि शो का टिकट खरीदने वालों को उनका पूरा पैसा लौटाया जाएगा. साथ ही उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति अप्रत्याशित थी. हमने हर मुमकिन कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. हमें इस असुविधा और निराशा के लिए खेद है. हमारे साथ भी ऐसा कभी पहले नहीं हुआ.
ट्रैवर की एक महिला प्रशंसक ने बताया कि वह उनका शो रद्द होने की वजह से बहुत निराश है. महिला ने बताया कि वह दो महीने से ट्रैवर का इंतजार कर रही थी. उन्होंने शो के लिए Front Row की टिकट भी खरीदी थी.
20 जनवरी से शुरू हुआ था 'ऑफ द रिकॉर्ड टूर'
ट्रैवर के 'ऑफ द रिकॉर्ड टूर' की शुरुआत 20 जनवरी 2023 को अटलांटा से शुरू हुई थी. इसके तहत वह एशिया और अमेरिका के विभिन्न स्थानों की यात्रा कर रहे हैं.
बता दें कि बेंगलुरु के मैनफो कन्वेंशन सेंटर में बुधवार और गुरुवार को नोआ का यह शो होना था. नोआ अपने 'ऑफ द रिकॉर्ड टूर' के तहत भारत के कई शहरों में घूम-घूमकर शो कर रहे हैं. इससे पले वह 22, 23 और 24 सितंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी परफॉर्म कर चुके हैं.
नोआ का जन्म 1984 में जोहान्सबर्ग में हुआ था. उनके पिता स्विट्जरलैंड मूल के और मां दक्षिणी अफ्रीकी है. नोआ ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर की थी.