चीन ने अगर LAC पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है तो भारत भी उसकी हर साजिश का जवाब देने के लिए तैयार है. ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्रों में लड़ने में माहिर भारतीय सेना लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने पिछले कुछ दिनों में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी दोनों किनारों पर अपनी सेना और रक्षा स्थिति को मजबूत किया है.
चीनी सैनिकों ने चोटियों से भारतीय सैनिकों को हटाने के कई प्रयास किए हैं, लेकिन सभी असफल रहे. अधिकारी ने कहा कि पैंगोंग झील के उत्तर, दक्षिण के किनारों में चीनी सैनिक, वाहन के मूवमेंट हो रहे हैं. कुछ जगह तो भारी हथियारों से लैस सैनिक काफी करीब भी हैं. एक अधिकारी ने स्थिति को 'हाईएस्ट अलर्ट' बताया.
उन्होंने कहा कि जमीन पर स्थिति नाजुक है और एक फायरिंग से भी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है. टकराव का फोकस पैंगोंग झील है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति ज्यादा बदली नहीं है. गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग और दौलत बेग ओल्डी में भी तैनाती बढ़ रही है, लेकिन यहां कोई आमना-सामना नहीं हुआ है.
बता दें कि चार महीने से हो रही बातचीत के बाद भी दोनों देशों के बीच LAC पर तनाव बना हुआ है. 29-30 अगस्त को पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर टकराव की स्थिति के बाद तनाव और बढ़ गया. दोनों ही ओर से टैंकों और सैनिकों की तैनाती में इजाफा हो रहा है.
भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिण और उत्तर दोनों की महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया है, जिससे चीनी सेना बौखला गई है. 7 सितंबर को रेजांग ला के उत्तर में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को हटाकर कब्जा करने की कोशिश की. चीनी सैनिकों ने हवा में फायरिंग भी की थी. लेकिन भारतीय सेना ने भी संदेश दे दिया है कि वह उसी तरीके से जवाब देगी.