प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ गई जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. कई यात्री घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्लेटफॉर्म नंबर 12 से लेकर 16 तक अत्यधिक भीड़ थी जिसके बाद कई लोग उसमें दब गए थे. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लोग पीछे से धक्का दे रहे थे जिस वजह से ऐसी स्थिति बनी. वहीं एक यात्री ने कहा कि जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 3-4 पुलिसकर्मी ही मौजूद थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कई वीडियोज सामने आएं हैं जिसमें स्टेशन, पटरी, सड़क हर तरफ यात्रियों की लंबी कतार लग गई. प्लेटफॉर्म पर क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे और ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर भी काफी भीड़ नजर आ रही थी.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की होने लगी जिसके बाद स्थिति खराब हो गई. जिन लोगों का रिजर्वेशन था वो भी अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाए और जिनके पास जनरल श्रेणी की टिकट थी वो ट्रेन के अंदर पहुंच गए जिसके बाद वहां ऐसी स्थिति पैदा हो गई. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए जिनमें से चार महिलाओं की स्थिति गंभीर है.
रेलवे पीआरओ दिलीप कुमार ने आजतक से बातचीत में बताया कि भगदड़ नहीं मची है, लेकिन भारी भीड़ जमा है. पहले से प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की वजह से भीड़ जमा हुई है. उनके प्रयागराज जाने के लिए विशेष गाड़ियों का इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेनें घटाई नहीं गई हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी के घायल होने और भगदड़ की सूचना नहीं मिली है.