scorecardresearch
 

जहांगीरपुरी हिंसा से एक रात पहले ही इकट्ठी की गई थीं लाठियां, CCTV फुटेज में मिला बड़ा सुराग

Delhi Violence: दिल्ली हिंसा की जांच कर रही पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि हिंसा के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है.

Advertisement
X
तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से ली गई है, जिसमें दंगाइयों के लाठी-डंडे इकट्ठा करने का दावा किया जा रहा है.
तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से ली गई है, जिसमें दंगाइयों के लाठी-डंडे इकट्ठा करने का दावा किया जा रहा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने साजिश के एंगल से तफ्तीश शुरू की
  • 15 अप्रैल की रात करीब 2 बजकर 11 मिनट का है वीडियो

Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. इस केस में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. पुलिस इसके आधार पर भी साजिश की जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

बता दें कि ये सीसीटीवी फुटेज 15 अप्रैल की रात करीब 2 बजकर 11 मिनट का है. फुटेज में कुछ लोगों को हमले के लिए लाठियां इकट्ठे करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. 

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को लीड मिल रही है कि शोभायात्रा के दौरान दंगे की साजिश पहले से ही तैयार की जा रही थी. इस फुटेज के बाद ही पुलिस ने साजिश के एंगल से तफ्तीश शुरू की है.

सूत्रों के मुताबिक जब ये कुछ लोग लाठियां इकट्ठी कर रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था. जिसके बाद मामूली झड़प भी हुई थी. अब दिल्ली पुलिस स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करेगी, ताकि कोर्ट में केस को मजबूती के साथ रखा जा सके.

हालांकि पुलिस ने बताया है कि हम इस वीडियो की भी जांच कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में लोगों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

2 नाबालिग सहित अब तक 21 गिरफ्तार

बता दें कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में विवाद होने पर पथराव हो गया. इसके बाद हिंसा भड़क गई. इसमें 8 पुलिस जवान समेत 9 लोग जख्मी हो गए. एक एसआई के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं. करीब 21 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि अंसार और उसके साथियों ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस की. इसके बाद बात बढ़ी तो पथराव हो गया.

बंगाल में है मुख्य आरोपी अंसार का गांव

बता दें कि आजतक की टीम हिंसा के आरोपी अंसार के पश्चिम बंगाल स्थित गांव हल्दियां पहुंची थी. यहां लोगों ने बताया था कि अंसार बड़े दिल वाला है. वह जब भी गांव आता है लोगों पर जमकर पैसा खर्च करता है. अंसार का वोटर आईडी कार्ड भी यहीं का है. वह हर बार चुनाव के समय वोट डालने आता था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि अंसार का गांव हल्दिया के कुमारग्राम में है. यहां अंसार का 2 मंजिला मकान है. जो कि फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. क्योंकि अंसार कई साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया और वहीं रहने लगा. लेकिन वह कुमारग्राम आता-जाता रहता था.

Advertisement
Advertisement