केरल में सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. ट्रेन जब मलप्पुरम जिले में थिरुनावाया और तिरुर के बीच से गुजर रही थी, तभी पथराव किया गया. घटना शाम करीब पांच बजे की है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और 15 दिनों के लिए ट्रेन की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया है. घटना की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मलप्पुरम पुलिस का कहना है कि पत्थर लगने से ट्रेन के शीशे को क्षति पहुंची है. हालांकि पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. शरारती तत्वों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया है. ट्रेन ने तिरुवनंतपुरम तक अपनी यात्रा पूरी की है.
हमलावरों ने सी4 कोच की 62 और 63 सीटों की खिड़कियों पर पथराव किया, जिससे उनमें दरारें आ गईं. मलप्पुरम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके की तलाशी ले रही है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत ट्रेन की घोषणा होते ही पहली रिपोर्ट में स्टॉपेज की सूची में तिरूर भी था.