scorecardresearch
 

अब विशाखापट्टनम में वंदे भारत पर पथराव, 19 को PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

विशाखापट्टनम के कांचरापलेम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई. कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया, जिसमें ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. यह ट्रेन ट्रायल रन पूरा करने के बाद विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम के कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी.

Advertisement
X
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे. 

Advertisement

कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया, जिससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. यह ट्रेन ट्रायल रन पूरा करने के बाद विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम के कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी.

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पथराव करने वाले लोगों को धर दबोचने के लिए हरकत में आ गई. 

डीआरएम अनूप ने आज तक से बातचीत में बताया कि बुधवार शाम 6.30 बजे कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स जा रही थी. आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना करने वाले थे. यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी. इस दौरान यह वारंगल, खम्माम, विजयवाड़ा और राजमुंद्री में रुकेगी. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते में पश्चिम बंगाल में वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए थे. इस घटना में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. 

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, उठी NIA जांच की मांग

Advertisement
Advertisement