scorecardresearch
 

Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, विंडो का शीशा टूटा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव की घटना सामने आई है. न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार के कटिहार जिले में पथराव हुआ है. इस घटना में ट्रेन के कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि, किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
Vande Bharat News
Vande Bharat News

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव की घटना सामने आई है. न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार के कटिहार जिले में पथराव हुआ है. इस घटना में ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया है. जानकारी के मुताबिक, पथराव से जहां ट्रेन के कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं, कोच में बैठे यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे हैं.

Advertisement
Stone pelting reported on 22302 down Vande Bharat Express

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के आरोप लग चुके हैं. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए महज 21 दिन ही हुए हैं और ट्रेन पर पथराव की यह चौथी घटना है. हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल की सीमा के पास बिहार के कटिहार जिले में हुई है. ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच C-6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले 3 संदिग्धों की पहचान

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस को पिछले महीने ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. इस ट्रेन के शुरू होने के दो दिन बाद ही मालदा के पास पथराव की घटना हुई थी. अब तक पथराव के चार मामले सामने आ चुके हैं. 

Bengal: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, बोलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

Advertisement
Advertisement