scorecardresearch
 

बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की 2 खिड़कियों के चटके कांच

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का एक और मामला सामने आया है. इस बार बेंगलुरु में ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

Advertisement
X
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. इस मामले को लेकर केस भी दर्ज किया गया है. ट्रेन नंबर 20608 मैसूरु-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच की दो खिड़कियां तब क्षतिग्रस्त हो गईं जब कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया. घटना आज कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

हाल ही में ट्रेनों पर पथराव की लगातार घटनाएं हुई हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में 2023 में जनवरी में पथराव के 21 मामले और फरवरी में 13 मामले दर्ज किए हैं.

वंदे भारत पर पथराव

लगातार आ रहे ऐसे मामले 

इससे पहले 10 फरवरी को भी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव का मामला सामने आया था. तब तेलंगाना के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की गई. जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद के उपनगर में अज्ञात व्यक्तियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था. ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी. उसी दौरान यह घटना हुई. पथराव होने से ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. 

Advertisement

विशाखापट्टनम में भी हुआ पथराव

इससे भी कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी. घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने पथराव करने वाले तीन संदिग्धों की पहचान कर ली थी. पुलिस ने बताया था कि यहां कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था, जिससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

Advertisement
Advertisement