केंद्रीय अमित शाह शनिवार देर शाम तमिलनाडु के दौरे पर चेन्नई पहुंचे. लेकिन जैसे ही अमित शाह का काफिला VIP गेट से बाहर निकला तो चेन्नई एयरपोर्ट के पास की स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं. इस घटना का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. साथ ही DMK सरकार और बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि थोड़ी देर बाद बिजली बहाल हो गई थी और गृहमंत्री का काफिला भी एयरपोर्ट से रवाना हो गया.
बिजली बोर्ड के सूत्र के मुताबिक चेन्नई के कुछ हिस्सों में बिजली बाधित होने का कारण यह था कि 230 केवी की आपूर्ति लाइन काट दी गई थी. पावरकट न सिर्फ एयरपोर्ट पर बल्कि पोरूर, सेंट थॉमस माउंट, पूनमल्ली आदि स्थानों पर भी किया गया था. बता दें कि रात 9.30 बजे से रात 10.12 बजे तक बिजली गुल रही थी. हालांकि बिजली बोर्ड ने इन क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के लिए वैकल्पिक स्रोत का इस्तेमाल किया. बिजली लाइन को दुरुस्त करने का काम अभी भी चल रहा है. दरअसल, चेन्नई के कई हिस्सों में शाम को तेज हवाएं चलने के बाद बारिश हुई थी, इससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
#WATCH | Tamil Nadu: BJP leaders and workers protest as they allege sudden power off outside Chennai airport as Union HM Amit Shah comes out of the airport pic.twitter.com/9LJtw322Ns
— ANI (@ANI) June 10, 2023
वहीं चेन्नई पहुंचने के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया कि चेन्नई (तमिलनाडु) पहुंच गया हूं. इस जीवंत राज्य के लोगों के स्नेह और समर्थन के लिए आभारी हूं. कल वेल्लोर में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लूंगा.
उधर, DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में तमिलनाडु के लिए लागू की गई विशेष योजनाओं की एक सूची जारी करें. स्टालिन ने पूछा कि क्या अमित शाह तमिलनाडु के लिए योजनाएं बनाने के लिए तैयार हैं.
सीएम स्टालिन ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान तमिलनाडु में कई विशेष योजनाएं लाई गईं. चेन्नई मेट्रो रेल का पहला चरण लागू किया गया था, जबकि केंद्र सरकार के परियोजना खर्च का 11 प्रतिशत राज्य में लाया गया था.
स्टालिन ने पूछा कि क्या शाह के पास सूची देने की क्षमता है कि उन्होंने तमिलनाडु के लिए क्या किया? उन्हें रविवार को जनसभा में ऐसी योजनाओं की लिस्ट देनी चाहिए, उनमें यह कहने का साहस और क्षमता होनी चाहिए कि उन्होंने तमिलनाडु के लिए यही किया है. क्या वह इसे (साहस) पाएंगे? नहीं.
स्टालिन के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि मुझे सीएम स्टालिन के चेहरे पर काफी डर दिख रहा है. कल हम सीएम के सभी सवालों का जवाब देंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने पिछले 2 साल में तमिलनाडु के लिए क्या किया? मुझे उम्मीद है कि वह हमारे सवालों का भी जवाब देंगे. तमिलनाडु के लोग नहीं चाहते हैं कि DMK पार्टी सत्ता में रहे.
अन्नामलाई ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु आए हैं. उन्होंने चेन्नई के बहुत महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है. वे गैर राजनीतिक लोग हैं. उन्होंने हमारी सरकार के बारे में फीडबैक दिया. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि जब गृह मंत्री आए तो वहां बिजली गुल थी. डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से बेमौसम बिजली कटौती हो रही है. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.