दुनियाभर में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए भारत में भी सख्ती बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने भी कोविड मामलों में ग्लोबल बढ़ोतरी को देखते हुए राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल करने को कहा है. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्ट उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सिलेंडरों की पर्याप्त सूची बनाने को भी कहा है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि चीन में कोविड मामलों में स्पाइक ने वैश्विक चिंताओं को जन्म दिया है. सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है.
एयरपोर्ट पर हो रही रैंडम टेस्टिंग
अगर भारत में ही कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 236 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की फाउंडर डॉ. गौरी अग्रवाल के मुताबिक आज दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 500 यात्रों की रैंडम टेस्टिंग हुई. बता दें कि IGI दिल्ली हवाई अड्डे पर एक दिन में करीब 25,000 यात्री आते हैं. पहले दिन में जेनस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 टेस्ट किए थे.
केंद्र ने राज्यों से मॉक ड्रिल करने को कहा
केंद्र ने राज्यों से कोविड मामलों में वैश्विक वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार से स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल करने को कहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्य मंगलवार 27 दिसंबर को कोविड-19 के लिए अपनी तैयारी की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, ये मॉक ड्रिल समर्पित Covid-19 स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर आयोजित की जाएंगी.
केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
हाल ही में केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की थीं. इस गाइडलाइंस के मुताबिक राज्यों को हर जिले में कोविड नियमों के तहत आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि नए वेरिएंट का समय से पता लगाया जा सके इसलिए ज्यादा से ज्यादा केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए जाएं. अस्तपतालों में कोविड से निपटने के संसाधनों और स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश देने को कहा गया है.
इसके अलावा कहा गया है कि तैयारी देखने के लिए ड्राय रन भी करा सकते हैं. राज्यों से वैक्सिनेशन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बूस्टर डोज का कवरेज बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. एडवाइजरी में सभी इवेंट ऑर्गेनाइजर्स, बिजनेस ऑनर्स, व्यापार संगठनों को निर्देश देने के लिए कहा कि त्योहार आने वाले हैं इसलिए ध्यान रखें की भीड़ न जुटने पाए. इसके अलावा इंडोर इंवेंट्स लोगों के लिए मास्क अनिवार्य करें.
इस बीच कोविड एक्सपर्ट मनिंद्र अग्रवाल का दावा है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी. आईआईटी कानपुर के प्रों मनिंद्र अग्रवाल कोविड-19 के हालात पर नजर रखने वाले देश के सबसे अग्रणी डाटा एक्सपर्ट माने जाते हैं.