scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती, तीव्रता 4, लेकिन दहशत में आए लोग

Earthquake Tremors in Delhi: रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. इसीलिए तेज झटके महसूस हुए. कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ.

Advertisement
X
​दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी, 2025 की सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. (Photo: X/@LastQuake)
​दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी, 2025 की सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. (Photo: X/@LastQuake)

दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसीलिए तेज झटके महसूस हुए. कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया, जिससे लोगों की नींद उड़ गई.

Advertisement

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. अधिकारी ने बताया कि जहां भूकंप का केंद्र था, उसके पास एक झील है. यह क्षेत्र हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप का अनुभव करता रहा है. उन्होंने कहा, 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए. लोगों में दहशत फैल गई और वे एहतियात अपने घरों से बाहर निकल गए. फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा, 'दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'

Advertisement


 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हफ्तेभर में 8-10 बार आए भूकंप के झटके, देखें विशेषज्ञ क्या बोले

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है. समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन इस तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं. दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है. कंपन इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य चीजें हिलने लगीं. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घरों के दरवाजे और खिड़कियां सब हिलने लगीं. दिल्ली में नेताओं ने भी भूकंप की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सहारा लिया.

यह भी पढ़ें: जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने सवाल पूछते हुए पोस्ट किया, 'भूकंप?', जबकि कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया. दिल्ली-पुलिस ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, 'हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित होंगे. किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें.' गत 7 जनवरी को दिल्ली में झटके महसूस किए गऐ थे, जब तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी X पर भूकंप को लेकर पोस्ट किया और सभी की सुरक्षा की कामना की. उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी दिल्ली में जोरदार भूकंप आया है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित हों.' AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, 'मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में एक के बाद एक कई भूकंप... क्या 1991 जैसा खतरा? जब 2 महीने में आए थे 142 झटके


नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, और अन्य एनसीआर शहरों में आए भूकंप का केंद्र 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो. एक व्यक्ति ने कहा, 'सबकुछ हिल रहा था. स्टेशन पर एक वेंडर ने कहा कि जैसे ही भूकंप झटके महसूस हुए और सबकुछ हिलने लगा, कई ग्राहक चिल्लाने लगे.' अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने एएनआई को बताया, 'भूकंप के झटके बहुत कम समय के लिए महसूस ​किए गए, लेकिन तीव्रता इतनी अधिक थी, ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो.' तिब्बत में 7 जनवरी को आए तीन सिलसिलेवार भूकंप में 126 लोगों की मौत हुई थी और बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement