उत्तर से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक पिछले दो दिन से आफत की गर्मी पड़ रही थी. मार्च के महीने में जून जैसा एहसास होने लगा था लेकिन अब तेज और ठंडी हवाओं के कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. हालांकि ये बदलाव बस उत्तर भारत में देखने को मिलेगा. मध्य भारत में अभी भी गर्मी जारी रहेगी और तापमान बढ़ता रहेगा. ये बदलाव ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते होगा.
क्या ठंडी हवाएं दिलाएंगी राहत?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 3°C से 4°C तक गिरने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में तापमान बढ़ेगा. महाराष्ट्र और गुजरात के अधिकांश हिस्सों, खासकर तटीय और आंतरिक इलाकों में, तापमान में 2°C से 3°C की वृद्धि देखी जा सकती है. यह स्थिति अगले हफ्ते की शुरुआत तक स्थिर हो सकती है.
अचानक क्यों चलने लगीं ठंडी हवाएं?
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे हो रही मौसम गतिविधियाँ (28 मार्च) से धीरे-धीरे कम होने लगेंगी. इस विक्षोभ के पीछे ठंडी हवाएं चलती हैं, जो पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी. कुछ हिस्सों में यह हवाएं मध्य प्रदेश तक भी जा सकती हैं. इसके प्रभाव से इन राज्यों में तापमान में गिरावट होगी. लेकिन जहां इसका असर नहीं होगा, वहां तापमान में बढ़त जारी रहेगी.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 3.8 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक है. लेकिन आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी ने शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
अन्य राज्यों का हाल
अन्य राज्यों की बात करें तो गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और उसके बाद गिरावट देखी जाएगी. केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.