scorecardresearch
 

Russia Ukraine war: रूस के खिलाफ जंग लड़ेगा तमिलनाडु का युवक, यूक्रेन की सेना में हुआ शामिल

2018 में सैनीकेश यूक्रेन गया था. उसने खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था. रूस से युद्ध के समय घरवालों का संपर्क सैनीकेश से टूट गया. लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से संपर्क हो पाया. सैनीकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी दी.

Advertisement
X
यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ भारतीय युवक. (फोटो- Ukrainian Ground Forces)
यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ भारतीय युवक. (फोटो- Ukrainian Ground Forces)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के कोयंबटूर का युवक यूक्रेनी सेना में शामिल
  • रूस का सामना करने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल हो रहे कई देशों के नागरिक

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच भारत के तमिलनाडु का एक युवक रूस के खिलाफ जंग के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ है. खास बात ये है कि युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा भी दे चुका है. लेकिन वह उसमें पास नहीं हो पाया था. 

Advertisement

सैनीकेश रविचंद्रन 21 साल का है, वह कोयंबटूर का रहने वाला है और उसने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना जॉइन की है. उधर, भारतीय अधिकारियों ने भी कोयंबटूर में युवक के माता-पिता से पूछताछ की है. इस दौरान पता चला कि युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दे चुका है.

सैनीकेश 2018 में यूक्रेन गया था.

2018 में सैनीकेश यूक्रेन गया था. उसने खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था. लेकिन रूस से युद्ध के समय घरवालों का संपर्क सैनीकेश से टूट गया. लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से संपर्क हो पाया. सैनीकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी दी. 

यूक्रेन ने सेना में बनाई नई यूनिट

Advertisement

दरअसल, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में यूक्रेन ने नई यूनिट International Legion बनाने का ऐलान किया था. खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं. जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं.

इन देशों के युवक हुए यूक्रेनी सेना में शामिल

बताया जा रहा है कि यूक्रेनी सेना की नई यूनिट में कई देशों के युवक शामिल हुए हैं. यूक्रेन की सेना के मुताबिक, इस यूनिट में अमेरिका, यूके, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको और भारत के युवक शामिल हुए हैं. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement