ओडिशा के कटक में गणेशजी की स्थापना के लिए प्रतिमा लेकर लौट रहे छात्र हादसे का शिकार हो गए. प्रतिमा लेकर लौट रहे छात्र करंट का शिकार बन गए, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई तो वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में गंभीर छात्रों का फिलहाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना कटक की एक निजी यूनिवर्सिटी की है. छात्रों ने अपने विश्वविद्यालय परिसर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया था. इसलिए सैंकड़ों छात्र प्रतिमा को लोडिंग वाहन में रखकर यूनिवर्सिटी लौट रहे थे. इस दौरान गाड़ी पर डीजे बज रहा था और करीब 4 से 5 छात्र गाड़ी पर सवार भी थे.
गाड़ी पर सवार छात्रों में से एक छात्र भगवा ध्वज लहरा रहा था. वापसी के समय ध्वज हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और तीन छात्र करंट की चपेट में आ गए. करंट लगते ही तीनों छात्र गाड़ी से नीचे गिर गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इनमें से एक ने दम तोड़ दिया. बाकी दो छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है.