Hijab Controversy Begusarai Bihar: बिहार के बेगूसराय में हिजाब पहनकर इंटर कक्षा की छात्रा शवा तबस्सुम बैंक पहुंची थी. लेकिन लड़की का आरोप है कि बैंक वालों ने हिजाब नहीं उतारने पर पैसे देने से मना कर दिया है. पैसे देने से बैंक वालों के मना करने के बाद छात्रा और उनके पिता ने बैंक वालों से बहस की. उन्होंने इसका इसका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का बताया जा रहा है. छात्रा का कहना है कि वह पहले भी हिजाब में पैसा निकालने के लिए गई थी, तब कोई आपत्ति नहीं हुई. लेकिन बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही इस बार पैसा देंगे.
After banning hijab in school, even banks in India asking Muslim women to remove their hijab to withdraw money from their bank accounts! pic.twitter.com/609u7EJ58f
— Ashok Swain (@ashoswai) February 21, 2022
क्या है वीडियो में
वीडियो में लड़की के द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया जा रहा है. लड़की आरोप लगाते हुए कहती है कि वह हर महीने की तरह पैसा निकालने के लिए यूको बैंक पहुंची थी. इस पर बैंक के पदाधिकारियों ने उसे हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही. छात्रा का आरोप है कि वह पहले भी हिजाब में ही निकासी करने आती थी और उसे पैसा मिल जाता था. वीडियो में लड़की के पिता बैंक कर्मचारियों से जिरह कर रहे हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि उनसे हिजाब हटाने के लिए कहा गया.
10 फरवरी का है मामला
मंसूरचक प्रखंड के कस्तूरी गांव निवासी मोहम्मद मतीन आलम की बेटी शवा तबस्सुम 10 फरवरी को मंसूरचक यूको बैंक में पैसा निकालने के लिए गई थीं. शवा का कहना है कि निकासी फॉर्म भरने के बाद जब उनका नंबर आया तो बैंक कैशियर ने कहा कि हिजाब हटाने के बाद ही रुपया दिया जाएगा. इसका शवा ने ने विरोध किया और कहा कि हम हिजाब नहीं हटाएंगे और पैसा लेकर जाएंगे. काफी विवाद के बाद भी पैसा नहीं दिया गया तब मैंने अपने पिता और भाई को बुलाया. जिसके बाद विवाद हुआ और पैसा दे दिया. छात्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.
क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में यूको बैंक के जोनल ऑफिस में जब अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे.
ये भी पढ़ें