scorecardresearch
 

VIDEO: 'हिजाब उतारो तब पैसे देंगे', कर्नाटक से बिहार पहुंचा Hijab का मुद्दा

Hijab Row Begusarai Bihar: मामला बिहार के बेगूसराय का है. जहां छात्रा शवा तबस्सुम और उसके परिजनों का बैंककर्मियों से विवाद हुआ था. वीडियो अब वायरल हो रहा है. यूको बैंक के जोनल शाखा के अधिकारियों ने कहा कि घटना से जुड़े फैक्ट्स की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
शवा तबस्सुम
शवा तबस्सुम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के बेगूसराय में सामने आया मामला
  • 10 फरवरी का बताया जा रहा है वीडियो

Hijab Controversy Begusarai Bihar: बिहार के बेगूसराय में हिजाब पहनकर इंटर कक्षा की छात्रा शवा तबस्सुम बैंक पहुंची थी. लेकिन लड़की का आरोप है कि बैंक वालों ने हिजाब नहीं उतारने पर पैसे देने से मना कर दिया है. पैसे देने से बैंक वालों के मना करने के बाद छात्रा और उनके पिता ने बैंक वालों से बहस की. उन्‍होंने इसका इसका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो गया है.  

Advertisement

वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का बताया जा रहा है. छात्रा का कहना है कि वह पहले भी हिजाब में पैसा निकालने के लिए गई थी, तब कोई आपत्ति नहीं हुई. लेकिन बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही इस बार पैसा देंगे. 

क्‍या है वीडियो में 

वीडियो में लड़की के द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया जा रहा है. लड़की आरोप लगाते हुए कहती है कि वह हर महीने की तरह पैसा निकालने के लिए यूको बैंक पहुंची थी. इस पर बैंक के पदाधिकारियों ने उसे हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही. छात्रा का आरोप है कि वह पहले भी हिजाब में ही निकासी करने आती थी और उसे पैसा मिल जाता था. वीडियो में लड़की के पिता बैंक कर्मचारियों से जिरह कर रहे हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि उनसे हिजाब हटाने के लिए कहा गया. 

Advertisement

10 फरवरी का है मामला 
मंसूरचक प्रखंड के कस्तूरी गांव निवासी मोहम्मद मतीन आलम की बेटी शवा तबस्सुम 10 फरवरी को मंसूरचक यूको बैंक में पैसा निकालने के लिए गई थीं. शवा का कहना है कि निकासी फॉर्म भरने के बाद जब उनका नंबर आया तो बैंक कैशियर ने कहा कि हिजाब हटाने के बाद ही रुपया दिया जाएगा. इसका शवा ने ने विरोध किया और कहा कि हम हिजाब नहीं हटाएंगे और पैसा लेकर जाएंगे. काफी विवाद के बाद भी पैसा नहीं दिया गया तब मैंने अपने पिता और भाई को बुलाया. जिसके बाद विवाद हुआ और पैसा दे दिया. छात्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. 

क्‍या बोले अधिकारी
इस संबंध में यूको बैंक के जोनल ऑफिस में जब अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे. 
ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement