त्रिपुरा के अगरतला में एक छात्र ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को चाकू घोंप दिया. इसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा तानिया बरुआ सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे उत्तरी त्रिपुरा जिले के कंचनपुर में निजी ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी. तभी कार्तिक नाथ नामक छात्र ने उसका रास्ता रोका और उसकी गर्दन और छाती पर चाकू घोंप दिया. लड़की के शरीर से खून बहता देख कार्तिक घबरा गया और उसने अपना गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी भानुपद चक्रवर्ती के अनुसार, कार्तिक नाथ (21) ने पोस्ट ऑफिस रोड के पास तानिया बरुआ का रास्ता रोका और उसकी गर्दन और छाती पर चाकू घोंप दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिर गई और उसके शरीर से बहुत खून बहने लगा. इसके तुरंत बाद नाथ ने भी अपना गला काट लिया. दोनों को कंचनपुर उप-मंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां तानिया बरुआ को मृत घोषित कर दिया गया.
लव प्रजोजल ठुकराने के बाद उठाया खौफनाक कदम
एसपी ने आगे बताया कि कार्तिक नाथ को आगे के इलाज के लिए धर्मनगर रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई. चक्रवर्ती ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कंचनपुर सरकारी डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र नाथ ने बरुआ को प्रपोज किया था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लव प्रपोजल ठुकराने के बाद यह खौफनाक कदम उठाया हो.