scorecardresearch
 

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गई पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता

गौरतलब है कि टाइटैनिक 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान एक हिमखंड से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. टाइटैनिक के डूबने से 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जहाज के मलबे को 1985 में अटलांटिक महासागर के तल के काफी गहराई में खोजा गया था.

Advertisement
X
टाइटैनिक दुनिया का सबसे खूबसूरत और बड़ा जहाज था
टाइटैनिक दुनिया का सबसे खूबसूरत और बड़ा जहाज था

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली एक छोटी पनडुब्बी अपने चालक दल के साथ अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है. बीबीसी ने ये जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है पनडुब्बी समुद्र में कहां लापता हुई है.

Advertisement

पनडुब्बी एक बार में पांच लोगों को ले जा सकती है और टाइटैनिक के मलबे तक पूरी तरह से गोता लगाने में लगभग आठ घंटे लगते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पनडुब्बी को ट्रैक करने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालक दल को सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं. हालांकि, लापता लोगों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई.

पनडुब्बी ऑक्सीजन की चार-दिन की आपूर्ति के साथ चलता है. इसमें आमतौर पर एक पायलट, तीन पेइंग गेस्ट और एक एक्सपर्ट चलते हैं.

गौरतलब है कि टाइटैनिक 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान एक हिमखंड से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. टाइटैनिक के डूबने से 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जहाज के मलबे को 1985 में अटलांटिक महासागर के तल के काफी गहराई में खोजा गया था.

Advertisement
Advertisement