scorecardresearch
 

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और इंफोसिस के को-फाउंडर की पत्नी सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पीएम मोदी ने खुद इसका ऐलान किया है. इस घोषणा को सुधा मूर्ति ने महिला दिवस पर मिला बड़ा तोहफा बताया है.

Advertisement
X
Sudha Murthy. (Photo: Getty Images)
Sudha Murthy. (Photo: Getty Images)

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सुधा मूर्ति ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे फिलहाल भारत में नहीं हैं. लेकिन यह उनके लिए महिला दिवस का एक बड़ा उपहार है. देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,'मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.'

पति को कंपनी शुरू करते समय दिए थे 10 हजार रुपए

बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष होने के साथ-साथ मशहूर लेखिका भी हैं. सुधा लगातार महिलाओं और बच्चों के लिए काम करती रही हैं. उन्होंने कई प्रेरणादायक किताबें लिखी हैं. दरअसल, सुधा मूर्ति ने ही 1981 में इंफोसिस की शुरुआत के दौरान पति एन आर नायारण मूर्ति को 10 हजार रुपये के उधार दिए थे. सुधा टीवी शो में बता चुकी हैं कि वे लोग उस समय किराए के मकान में रहते थे और पैसों की तंगी थी.

Advertisement

बेटे की खुद की कंपनी, बेटी ब्रिटेन के PM की पत्नी

बता दें कि सुधा और नारायण मूर्ति के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं. अक्षता की पहचान ब्रिटेन में रहने वालीं भारतीय फैशन डिजाइनर के रूप में भी है. वहीं, उनके बेटे रोहन मूर्ति अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं. इसके अलावा रोहन मूर्ति द्वारा भारत में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की भी स्थापना की गई है, जो अमेरिकी संस्कृत विद्वान शेल्डन पोलक की अध्यक्षता वाली क्ले संस्कृत लाइब्रेरी परियोजना का हिस्सा है. उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन की बात करें तो वे रिटायर्ड नेवी ऑफिसर केआर कृष्णन और पूर्व बैंकर सावित्री कृष्णन की बेटी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement