लीजिए इंतजार खत्म हुआ. आजतक पर आपके चहेते पत्रकार सुधीर चौधरी अपना नया शो लेकर हाजिर हो गये हैं. इस शो का नाम 'ब्लैक एंड व्हाइट' (Black and White) है. इसी के साथ सुधीर चौधरी ने आजतक के साथ अपने सफर का आगाज कर लिया है. सुधीर चौधरी के शो के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कयास लगाये जा रहे थे जिनपर अब विराम लग गया है.
आजतक पर सुधीर चौधरी के नये शो का इंतजार सिर्फ आप और हम नहीं कर रहे थे. बल्कि सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इसको लेकर उत्साहित थे. उन्होंने भी सुधीर चौधरी को इस नये शो के लिए बधाई दी.
दर्शकों से पूछा गया था नाम
सुधीर चौधरी के नये शो का नाम क्या हो? इसको लेकर आजतक के दर्शकों से सवाल पूछा गया था. दर्शकों की तरफ से लाखों नाम सुझाये गये थे, जिसमें से 'ब्लैक एंड व्हाइट' (Black and White) नाम को फाइनल किया गया.
'शतरंज की बिसात' में छिपा है देश के मोस्ट पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी के नए शो का नाम..... क्या आप कर पाए Guess? अगर नहीं, तो जुड़िये आज रात 9 बजे, जहाँ आपको मिलेगा सही जवाब... तब तक के लिए देखते रहिये 'आजतक'#Promo (@sudhirchaudhary) pic.twitter.com/AhMylf3fjG
— AajTak (@aajtak) July 19, 2022
सुधीर चौधरी का शो होगा खास
सुधीर मानते हैं कि उनका शो देखकर लोगों को नई जानकारी मिले, ऐसी उनकी कोशिश रहती है. नये शो में भी इसका ध्यान रखा जाएगा.
तो हो जाइए तैयार अपने चहेते एंकर को देश के नंबर वन चैनल आजतक की स्क्रीन पर देखने के लिए.