scorecardresearch
 

सुकेश चंद्रशेखर केस: तिहाड़ जेल के 2 टॉप अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार

200 crore extortion case: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar ) जिसने जेल के अंदर से ही 200 करोड़ रुपये की वसूली की थी, इस मामले में उसके पांच मददगार भी दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध श शाखा (EOW) ने दबोचे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इनमें तिहाड़ जेल के आला अधिकारी भी हैं.सुकेश चंद्रशेखर ने इन जेल अधिकारियों को बतौर रिश्‍वत 20 करोड़ रुपये दिए थे.

Advertisement
X
Sukesh Chandrasekar
Sukesh Chandrasekar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों को दिए थे ₹20 करोड़
  • जेल के 5 अधिकारी गिरफ्तार कर भेजे गए रिमांड में

Sukesh Chandrasekhar Extortion Case: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपए की उगाही करने के मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offence Wing) ने तिहाड़ जेल के 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.  ईओडब्ल्यू (EOW) के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील कुमार, सुंदर वोहरा, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी दत्त और प्रकाश चंद्र है.

Advertisement

इन सभी पर जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर की मदद करने और उसके एवज में पैसा लेने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार और सुंदर वोहरा जेल सुपरिटेंडेंट है. जबकि महेन्द्र प्रसाद और प्रकाश चंद्र डिप्टी सुपरिटेंडेंट है. आर्थिक अपराध शाखा ने इन्हें मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने इन्हें 12 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कोर्ट को बताया कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से एक संगठित गिरोह चला रहा था. जिसमें जेल के अधिकारी भी उसकी मदद कर रहे थे.

अदालत में इस बात का भी खुलासा किया गया कि सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से रिश्वत के तौर पर जेल अधिकारियों को ₹20 करोड़ दिए गए. जांच में यह भी पता चला कि यह जेल के अधिकारी सुकेश की पूरी साजिश में शामिल थे. रिमांड के दौरान आर्थिक अपराध शाखा यह जांच करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि 20 करोड़ रुपए किन-किन अधिकारियों में बांटे गए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement