scorecardresearch
 

सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों को हर महीने देता था डेढ़ करोड़! सुप्रीम कोर्ट हैरान, वकील को फटकार

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh chandrashekhar) चाहता है कि उसे तिहाड़ जेल से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन इस दौरान कोर्ट ने उसके वकील को फटकारा.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर चाहता है कि उसे तिहाड़ जेल से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए
सुकेश चंद्रशेखर चाहता है कि उसे तिहाड़ जेल से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट में 26 जुलाई को अगली सुनवाई
  • कोर्ट ने सुकेश के वकील से रिश्वतखोर अफसरों के नाम मांगे

ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh chandrashekhar) जेल में बैठे-बैठे किस तरह क्राइम सिंडिकेट चला रहा था, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट अब यह जानना चाहता है कि सुकेश ने किस तरह जेल में रहकर 12.5 करोड़ रुपये कैश का इंतजाम किया. जो कि रिश्तव के रूप में जेल के अधिकारी और बाकी लोगों को दिये गये थे. कोर्ट ने सुकेश ने वकील से उन लोगों के नामों की लिस्ट भी देने को कहा है जिनको यह पैसा दिया गया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को पीड़ित बताया. उनके वकील ने कोर्ट से कहा कि सुकेश के साथ खुद ठगी होती रही. दावा किया गया कि उससे जेल के अफसर उगाही करते थे. इसपर कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सीधा सवाल किया कि बताएं किसको पैसा दिया गया था. अब इस मामले में 26 जुलाई को सुनवाई होगी. तब सुकेश के वकील को नाम भी बताने होंगे.

तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दावा किया कि जेल के अफसरों समेत बाकी लोगों ने उससे 12.5 करोड़ रुपये की उगाही की थी. कोर्ट ने कहा कि इन लोगों की पहचान जरूरी है, जिन्होंने सुकेश से पैसे लिये.

जेल में पैसों के लिए किया जा रहा टॉर्चर- सुकेश के वकील का दावा

सुप्रीम कोर्ट यहां सुकेश चंद्रशेखर की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था. इसमें सुकेश ने कहा था कि उसे तिहाड़ जेल में जान का खतरा है इसलिए उसको यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाए. सुकेश ने आरोप लगाया था कि पैसों की डिमांड ना पूरी करने पर तिहाड़ जेल के अधिकारी उसको टॉर्चर करते हैं.

Advertisement

ठग के वकील का दावा था कि सुकेश को जान का खतरा महसूस हो रहा है क्योंकि उसने जेल के अंदर से चल रहे उगाही के रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें उससे 12.5 करोड़ लिये गए थे. बेंच ने इसपर हैरानी जताई कि जेल के अंदर रहते हुए इतना कैश कैसे जुटाया गया.

सुकेश की तरफ से पेश वकील ने कहा कि मुलाकात के समय जो लोग आते थे उनके जरिए पैसे भिजवाये जाते थे. इसके साथ-साथ जेल के बाहर मौजूद लोग भी मदद करते थे. इसपर कोर्ट में जस्टिस ललित ने पूछा तो आप मुलाकात के बहाने अपना आपराधिक सिंडिकेट चला रहे थे? फिर कोर्ट ने सुकेश के वकील से कहा कि जिन लोगों के जरिए डील की गई और करोड़ों रुपए के पेमेंट दिए गए उनके नाम कोर्ट को बताएं.

ईडी ने माना- हर महीने 1.5 करोड़ दे रहा था सुकेश

इस बीच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की तरफ से पेश एस वी राजू ने भी कोर्ट को बताया कि उनको भी पता चला था कि सुकेश हर महीने 1.5 करोड़ रुपये जेल अधिकारियों को देता था. ताकि उसे बिना रुकावट के फोन आदि की सुविधा मिले, जिससे वह अपना क्राइम सिंडिकेट चलाता रहे. लेकिन अब वह चाहता है कि उन अधिकारियों पर एक्शन हो जो उससे रिश्वत लेते थे. फिर खुद चेन्नई और बेंगलुरु की जेल में शिफ्ट होना चाहता है जिससे वहां से अपना क्राइम सिंडिकेट चलाता रहे.

Advertisement

कोर्ट ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि सुकेश और उनकी पत्नी के पास इतना पैसा आया कहां से जो रिश्वत के रूप में दिया जा सके. इसपर उनके वकील ने कहा कि उनके बाहर बड़े बिजनेस चलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement