घर में घुसकर बरसाईं गोलियां, जिसके साथ गए थे आरोपी, उसे भी मारा
बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के दो आरोपी गोगामेड़ी से मिलने उनके घर पहुंचे थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. गोगामेड़ी से मिलने तीन लोग उनके घर पहुंचे थे.
सभी लोग रूम में जाकर तकरीबन 10 मिनट तक बातें करते रहे. इसके बाद दो लोगों ने अचानक पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना में गोगामेड़ी के साथ ही कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत की भी हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी नवीन के साथ ही गोगामेड़ी से मिलने गए थे. जिन आरोपियों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, वे एसयूवी कार से पहुंचे थे. घटना के बाद वह कार गोगामेड़ी के घर के बाहर मिली है. कार में एक बैग, शराब की बोतल और खाली गिलास थे.
घटना के दो वीडियो आए सामने
इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. पहला वीडियो घर के अंदर रूम का है, जिसमें गोगामेड़ी आरोपियों से बैठे बातें कर रहे थे. वहीं दूसरा वीडियो घर के बाहर का है, इसमें देखा जा सकता है कि बाहर खड़े गार्ड गोलियों की आवाज सुनकर अलर्ट हो जाते हैं, लेकिन हत्या के बाद जैसे ही आरोपी बाहर निकलते हैं, तो गार्ड गोली से बचने के लिए साइड में हो जाते हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जयपुर में श्याम नगर जनपथ में रहते थे.
राजस्थान के इस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. रोहित गोदारा ने कुछ माह पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. एनआईए रोहित गोदारा की जांच में जुटी है.
घटना के बाद गोदारा की ओर से पोस्ट लिखकर कही गईं ये बातें
गोदारा ने एक पोस्ट में लिखा है- 'सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है, इसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.'
कब चर्चा में आए थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
2017 में जयगढ़ में फिल्म पद्मावत की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त राजपूत करणी सेना के लोगों ने काफी विरोध किया था. गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया. साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बनाया था.