scorecardresearch
 

500KM दूर जेल से रची गई साजिश, AK-47 से गोलियां बरसाने का था प्लान... गोगामेड़ी मर्डर केस में बड़ा खुलासा

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi murder case) की साजिश दस महीने पहले ही रच दी गई थी. पुलिस का कहना है कि AK-47 से गोलियां बरसाने का प्लान था. इसकी साचिश बठिंडा सेंट्रल जेल में रची गई थी. पुलिस को संपत नेहरा का डोजियर हासिल हुआ है, जिससे इन बातों का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर AK-47 से गोलियां बरसाने का था प्लान.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर AK-47 से गोलियां बरसाने का था प्लान.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दस महीने पहले पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में रची गई थी. पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या की आशंका जताते हुए मार्च में राजस्थान पुलिस को इनपुट भेजकर अलर्ट किया था. पंजाब पुलिस ने मार्च में राजस्थान पुलिस को एक औपचारिक पत्र भी लिखा था.

Advertisement

पंजाब पुलिस के पत्र में बताया गया है कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है. उसने वारदात के लिए एके-47 का इंतजाम किया था.

पंजाब पुलिस ने मार्च 2023 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश के संबंध में राजस्थान पुलिस को एक खुफिया नोट भेजा था. इसमें ये बात कही गई थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी साजिश रच रहा है, लेकिन इसके बाद भी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई.

यहां देखें वीडियो

घर में घुसकर बरसाईं गोलियां, जिसके साथ गए थे आरोपी, उसे भी मारा

बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के दो आरोपी गोगामेड़ी से मिलने उनके घर पहुंचे थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. गोगामेड़ी से मिलने तीन लोग उनके घर पहुंचे थे.

Advertisement

सभी लोग रूम में जाकर तकरीबन 10 मिनट तक बातें करते रहे. इसके बाद दो लोगों ने अचानक पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना में गोगामेड़ी के साथ ही कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत की भी हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी नवीन के साथ ही गोगामेड़ी से मिलने गए थे. जिन आरोपियों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, वे एसयूवी कार से पहुंचे थे.  घटना के बाद वह कार गोगामेड़ी के घर के बाहर मिली है. कार में एक बैग, शराब की बोतल और खाली गिलास थे.

घटना के दो वीडियो आए सामने

इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. पहला वीडियो घर के अंदर रूम का है, जिसमें गोगामेड़ी आरोपियों से बैठे बातें कर रहे थे. वहीं दूसरा वीडियो घर के बाहर का है, इसमें देखा जा सकता है कि बाहर खड़े गार्ड गोलियों की आवाज सुनकर अलर्ट हो जाते हैं, लेकिन हत्या के बाद जैसे ही आरोपी बाहर निकलते हैं, तो गार्ड गोली से बचने के लिए साइड में हो जाते हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जयपुर में श्याम नगर जनपथ में रहते थे.

राजस्थान के इस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. रोहित गोदारा ने कुछ माह पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. एनआईए रोहित गोदारा की जांच में जुटी है.

Advertisement

घटना के बाद गोदारा की ओर से पोस्ट लिखकर कही गईं ये बातें

गोदारा ने एक पोस्ट में लिखा है- 'सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है, इसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.'

कब चर्चा में आए थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

2017 में जयगढ़ में फिल्म पद्मावत की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त राजपूत करणी सेना के लोगों ने काफी विरोध किया था. गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया. साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बनाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement