नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुकमा सीमा से लगे ओड़िशा के मालकानगिरी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 लाख के तीन खूंखार महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों छत्तीसगढ़, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश में सक्रिय रही हैं. साथ ही कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रही हैं.
तीनों खूंखार नक्सलियों को ओडिशा पुलिस ने मालकानगिरी जिले में गिरफ्तार किया. खुफिया इनपुट के आधार पर ओडिशा पुलिस ने चित्रकोंडा पुलिस थाना के अंतर्गत गुंथवाड़ा गांव के पास से तीन कट्टर माओवादियों जिनमें एक एसीएम रैंक का कैडर भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है. तीनों पर कुल मिलाकर 8 लाख रुपये का इनाम है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई हमलों में था शामिल
गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी के कई मामलों में शामिल रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान स्वप्ना उर्फ चंद्रमा खिलो, बबीता उर्फ कमला खिलो और सुनीता खिलो के रूप में हुई है. स्वप्ना पर ओडिशा में 4 लाख रुपये का नकद इनाम था, जबकि बबीता और सुनीता पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था.
यह भी पढ़ें: नक्सली गतिविधियां छोड़ अब बनीं कॉन्स्टेबल, देखें कहानी जयमति की
डीआईजी मालकानगिरी नितिन शेखर ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों सुरक्षा बलों पर बड़े नक्सली हमले की योजना बना रही थीं. चित्रकोंडा इलाके में सूचना मिली थी कि नक्सलियों की मौजूदगी है. जिसके बाद ऑपरेशन लांच किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.