scorecardresearch
 

Indian Railways: महाराष्ट्र-गुजरात से यूपी-बिहार तक... इन रूट्स पर रेलवे चला रहा करीब 100 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा मध्य रेलवे द्वारा भी कई रूट्स पर 92 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर कई फैसले लेता है. त्योहार या छुट्टियों के मौके पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है. आइये जानते हैं, इसकी डिटेल.

ट्रेन संख्या 09485/09486 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

Advertisement

ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 06:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

इसके अलावा मध्य रेलवे द्वारा भी कई रूट्स पर 92 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर यात्री प्राप्त कर सकते है.

Live TV

Advertisement
Advertisement