अंतरिक्ष में आठ महीने का लंबा समय बिताने के बाद, नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का मिशन मार्च में समाप्त होने जा रहा है. उनके साथ अंतरिक्ष में मौज़ूद साथी यात्री बुच विलमोरे ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि Crew-10 मिशन 12 मार्च को पृथ्वी से लॉन्च होगा और ये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए छह महीने के मिशन के लिए डॉक करेगा.
फिलहाल सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष प्रयोगशाला की कमांडर हैं और उनका काम एक नए अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर को सौंपा जाएगा. यह हस्तांतरण एक सप्ताह के भीतर संपन्न होगा, जिसके बाद ये दोनों अंतरिक्ष यात्री उस ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे, जो उन्हें पृथ्वी पर वापस लाएगा. ड्रैगन यान में वो 19 मार्च को धरती पर वापस लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में 16वीं बार मनाया न्यू ईयर... अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ने जारी की तस्वीरें
एलन मस्क से सुनीता एंड टीम को वापस लाने में मदद की अपील
यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की निर्धारित योजना का हिस्सा है, और इसका उद्देश्य स्पेस स्टेशन के अमेरिकी टीम को सामान्य स्तर पर काम करने की स्थिति में रखना है. इस दौरान मिशन की सफलता और उसका समय बहुत अहम है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क से अपील की थी कि वे विलमोर और विलियम्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करें.
यह मांग मिशन को जल्दी समाप्त करने के लिए की गई थी. नासा ने घोषणा की है कि यह मिशन उनकी शुरुआती योजना के मुताबिक ही समाप्त होगा और Crewe-10 कैप्सूल के बदलाव का फैसला अब इसके डिपार्चर की शुरुआत करेगा.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी में और देरी होगी, NASA ने बदल दिया प्लान
स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल क्या है?
स्पेसएक्स और नासा की यह बड़ी साझेदारी न सिर्फ अंतरिक्ष यात्राओं को और अधिक सुगम बनाएगी बल्कि इसके माध्यम से भारतीय, पोलैंड और हंगरी के सरकारी अंतरिक्षयात्रियों के लिए नए संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. Houseton स्थित Axiom इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रहा है. स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल नासा के क्रू प्रोग्राम द्वारा लगभग $3 बिलियन की फंडिंग से विकसित किया गया है.