scorecardresearch
 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य क्षेत्रों में बाघ सफारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन

राष्ट्रीय योजना में शामिल किए गए वन्यजीव संरक्षण की जरूरत का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य क्षेत्रों में बाघ सफारी पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी (फाइल फोटो)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National) में बाघ सफारी पर बैन लगा दिया. क कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह साफ है कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना संरक्षित इलाकों से परे वन्यजीव संरक्षण की जरूरत को पहचानती है. आदेश के बाद, अब केवल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के परिधीय और बफर जोन में बाघ सफारी की छूट दी जाएगी.

Advertisement

अदालत ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई के लिए उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन प्रभागीय वन अधिकारी किशन चंद को भी फटकार लगाई है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी में की सफेद बाघिन 'विंध्या' ने तोड़ा दम, एक साल से थी बीमार

'राजनेता कानून अपने हांथ में लेते हैं...'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक विश्वास सिद्धांत को चिड़ियाघर में फेंक दिया गया है. इसके अलावा कोर्ट ने महाभारत के एक उद्धरण का हवाला देते हुए अदालत ने कहा, 'बाघ के बिना जंगल नष्ट हो रहे हैं और इसलिए सभी बाघों की रक्षा करनी चाहिए.' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम टाइगर सफारी की अनुमति दे रहे हैं, लेकिन यह फैसले में जारी हमारे निर्देशों के अधीन होगा. कोर्ट ने आगे कहा कि मौजूदा मामले में साफ है कि तत्कालीन वन मंत्री ने खुद को कानून से परे माना था और यह दर्शाता है कि किशन चंद ने सार्वजनिक विश्वास सिद्धांत को कैसे हवा में उड़ा दिया था. इससे पता चलता है कि राजनेता और नौकरशाह कानून को किस तरह से अपने हांथ में लेते हैं.

Advertisement

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति का गठन किया है, जो ये देखेगी कि क्या देश में राष्ट्रीय उद्यानों के बफर जोन या इससे बिल्कुल सटे इलाके में टाईगर सफारी बनाने की अनुमति दी जा सकती है. समिति की सिफारिश पहले से मौजूद सफारी पर भी लागू होंगी. कोर्ट ने कहा कि हम मंत्री और डीएफओ के दुस्साहस से आश्चर्यचकित हैं, अदालत मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करेगी और तीन महीने में सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी. 

यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क का नाम बदलने की अटकलें, महाराष्ट्र के मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि मूर्खता

जिम कॉर्बेट पार्क में सफारी बनाए जाने की प्रस्तावित योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह समिति गठित की है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि बाघ के अवैध शिकार में काफी कमी आई है. हालांकि, जमीनी हकीकत से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन पेड़ों की अवैध कटाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जैसा कि जिम कॉर्बेट में हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement