सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हफ्ते भर में, एक बार फिर केंद्र सरकार को दिल्ली और पटना सहित कई हाईकोर्ट में 43 जजों की नियुक्ति की सिफारिश भेजी है. इनमें से आठ नामों की सिफारिश दोबारा की गई है. कॉलेजियम ने एक फरवरी को हुई बैठक में 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है. सिफारिश वाले नामों में पूनम ए भांभा, नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता, स्वर्णकांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट में 12 जजों की नियुक्ति की सिफारिश भी की है. इनमें पांच न्यायिक अधिकारी हैं और सात वकील हैं. इसके अलावा, कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए एक वकील, पटना हाईकोर्ट के दो वकीलों, कलकत्ता हाईकोर्ट के दो वकीलों, बॉम्बे हाईकोर्ट के दो वकीलों और झारखंड हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए, एक वकील का नाम फिर से दोहराते हुए सिफारिश भेजी है.
दोहरी सिफारिशें इसलिए कि पिछली बार भी कोलेजियम इनके नामों की सिफारिश कर चुका है. लेकिन सरकार ने कुछ नाम, आपत्तियों या खुफिया रिपोर्ट या दस्तावेज हासिल करने के सुझावों के साथ कोलेजियम को लौटा दिए या फिर कोई एक्शन ही नहीं लिया. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के कॉलेजियम ने इन सिफारिशों को दोबारा सरकार के पास भेजा है.
पिछले हफ्ते यानी 29 जनवरी को भी कोलेजियम ने मध्यप्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में भी जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी. कोलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में छह जजों की नियुक्ति को हरी झंडी दी है, जिनमें से तीन वकील और तीन न्यायिक अधिकारी हैं. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सात वकीलों को जज बनाने की सिफारिश की गई है. ओडिशा हाईकोर्ट में चार वकीलों को जज बनाने की सिफारिश की गई है. मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वकील मनिंदर सिंह भट्टी, द्वारकाधीश बंसल और मिलिंद रमेश फड़के और न्यायिक अधिकारियों में अमरनाथ केसरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता और दिनेश पालीवाल शामिल हैं. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकील के श्रीनिवास रेड्डी, जी रामकृष्ण प्रसाद, टी राजशेखर राव, सत्ती सुब्बा रेड्डी, आर चीमलापति और श्रीमती वी सुजाता शामिल हैं. ओडिशा हाईकोर्ट में वी नरसिंह, संजय कुमार मिश्रा, बिराजप्रसन्न सतपथी और श्रीरमण मुराहरी के नाम की सिफारिश की गई है.