scorecardresearch
 

रामनवमी के लिए राहत... हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को 2 दिन के लिए लखीमपुर जाने की इजाजत

किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा मोनू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को रामनवमी पर दो दिन के लिए लखीमपुर जाने की सशर्त इजाजत दे दी है.

Advertisement
X
Ashish Mishra gets bail from Supreme Court
Ashish Mishra gets bail from Supreme Court

किसान आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष को दो दिन के लिए लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू ने रामनवमी का त्योहार मनाने के लिए 5 और 6 अप्रैल को लखीमपुर जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी. 

Advertisement

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील प्रशांत भूषण ने आशीष मिश्रा को लखीमपुर जाने की इजाजत का विरोध किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आशीष ने एक गवाह पर दबाव डालकर उसे प्रभावित किया. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर प्रशांत भूषण से पुलिस के पास जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष को 5 और 6 अप्रैल, दो दिन के लिए लखीमपुर जाने की सशर्त इजाजत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आशीष को रामनवमी के बाद 7 अप्रैल की शाम 5 बजे तक लखनऊ लौटना होगा.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हनी ट्रैप मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, जल्द होगी सुनवाई

कोर्ट ने ये भी कहा है कि आशीष मिश्रा मोनू इस दौरान किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा. प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय से आरोपी की दो दिन के लिए जमानत पर रिहाई भी रद्द करने की गुहार कोर्ट से लगाई.  प्रशांत भूषण ने दलील देते हुए कहा कि हमें बातचीत की एक ट्रांसक्रिप्ट मिली है जिसमें बीजेपी का एक पदाधिकारी एक बहुत ही महत्वपूर्ण गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष को दी गई दो दिन की जमानत रद्द करने की मांग ठुकरा दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं...', इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सुनवाई के लिए केस लिस्टेड

गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन उग्र हो गया था. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तब आशीष मिश्रा की गाड़ी पर पथराव भी किया था. आशीष मिश्रा मोनू के पिता अजय मिश्रा टेनी तब लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र की मोदी सरकार 2.0 में गृह राज्यमंत्री थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement