scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर SC में याचिका, जज ने कहा- आप वापस लेंगे या जुर्माना लगाएं?

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर याचिका दायर की गई. हालांकि, अदालत ने इस याचिका को तुरंत खारिज कर दिया.

Advertisement
X
पेट्रोल डीजल के दाम पर डाली थी याचिका (फाइल)
पेट्रोल डीजल के दाम पर डाली थी याचिका (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल डीजल के दाम पर SC में याचिका
  • अदालत ने तुरंत खारिज कर दी अपील

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल कीमतों को लेकर याचिका दाखिल की गई. इस याचिका को लेकर सर्वोच्च अदालत याचिकाकर्ता पर कुछ खफा दिखी. कोर्ट ने कहा कि आप याचिका खुद वापस लेंगे या हम जुर्माना लगा दें.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को जब इस याचिका पर सुनवाई हुई तो जस्टिस नरीमन ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप अपनी याचिका वापस लेंगे या हम जुर्माना लगा दें? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हम केवल कोर्ट के संज्ञान में ये मामला लाना चाहते थे. इसी के साथ इस याचिका को खारिज कर दिया गया.

आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला था. हालांकि, अगर कोर्ट की बात करें तो इस तरह के नीतिगत फैसलों में अदालत पहले भी दखल देने से इनकार करता आया है. 

हालांकि, अब जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आई है तो देश में भी इसका थोड़ा बहुत असर दिखा है. पिछले कुछ दिनों में डीजल के दाम 40 पैसे कम हुए हैं, जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर है.

Advertisement

मंगलवार को ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 73.16 रुपये, 76.66 रुपये, 79.69 रुपये और 78.48 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. इसी तरह, पेट्रोल का भाव क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

बीते दिन ही कच्चे तेल की कीमत 39 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंची है, जो अभी तक 42 डॉलर प्रति बैरल थी. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement