scorecardresearch
 

कर्नाटक में मुस्लिम कोटा खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट में बोली बोम्मई सरकार 

कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण में मुस्लिमों के लिए 4 फीसदी कोटे की व्यवस्था तीन दशक पहले की गई थी, उसे बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया है. बोम्मई सरकार का कहना है धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का संवैधानिक प्रावधान नहीं है. अब सरकार का कहना है कि वह 9 मई तक इस फैसले को लागू नहीं करेगी. 

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि कैबिनेट का यह फैसला नौ मई तक लागू नहीं होगा. इससे पहले शीर्ष अदालत में बोम्मई सरकार ने कहा था कि वह 18 अप्रैल तक इस आदेश पर अमल नहीं करेगी.  

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि राज्य सरकार का 30 मार्च को दिया गया आदेश लागू नहीं होगा. आरक्षण को लेकर पुराना फॉर्मूला ही लागू होगा. एसजी की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. जस्टिस जोसेफ ने कहा कि इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई की जाएगी.   

वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश हुए वकील दुष्यंत दवे ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर सुनवाई स्थगित होती है तो मामला छुट्टियों के बाद चला जाता है. सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय को वंचित किया जा रहा है. दवे ने अपील करते हुए कहा कि 9 मई की तारीख को स्थगित नहीं किया जाए. इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने अदालत को आश्वासन दिया कि मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण को खत्म करने के फैसले को लागू नहीं किया जा रहा है.  

Advertisement

कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई थी फटकार

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बोम्मई सरकार के मुस्लिम कोटे को खत्म करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, 'ये फैसला भ्रामक अनुमानों पर आधारित है. आपके फैसले लेने की प्रक्रिया का आधार त्रुटिपूर्ण और अस्थिर लग रहा है.' 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल बीते महीने की 24 मार्च को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई. इसके बाद एक सरकारी आदेश जारी हुआ, इसके जरिए ओबीसी आरक्षण में बदलाव कर दिया गया. सरकार ने ओबीसी आरक्षण से मुस्लिम कोटे को बाहर कर दिया. ओबीसी आरक्षण में मुस्लिम कोटा 4 फीसदी का था. उन्हें हटाकर वीरशैव-लिंगायत और वोक्कालिगा को शामिल किया गया. मुस्लिम कोटे का 4 फीसदी आरक्षण वीरशैव-लिंगायत और वोक्कालिगा में दो-दो फीसदी बांट दिया गया.   

वोक्कालिगा और लिंगायतों को कितना आरक्षण? 

वोक्कालिगा का कोटा पहले 4 फीसदी था, तो वहीं लिंगायतों का कोटा 5 फीसदी था. वहीं, अब नए आदेश के बाद मुस्लिमों का 4 फीसदी कोटा खत्म किया और 2-2 फीसदी वोक्कालिगा और लिंगायतों का कोटा बढ़ा दिया गया.  लिहाजा, अब वोक्कालिगा समुदाय का कोटा 4 से बढ़कर 6 फीसदी हो गया और लिंगायतों का कोटा 5 से बढ़कर 7 फीसदी हो गया.  

 

Advertisement
Advertisement