scorecardresearch
 

SC में 2 जज और इलाहाबाद व गुजरात हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस सोमवार को लेंगे शपथ

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई में तीन वरिष्ठतम जजों के कोलेजियम में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी.

Advertisement
X
सोमवार को लेंगे शपथ
सोमवार को लेंगे शपथ

केंद्र सरकार ने इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए. इनके नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो दिन पहले ही की है. ये दोनों अपने मूल हाईकोर्ट में सीनियर मोस्ट जज होने की वजह से कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश बनाए गए हैं. गुजरात की मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सोनिया गोकानी का कार्यकाल पखवाड़े भर का हो होगा. 25 फरवरी को उनका रिटायरमेंट तय है.

Advertisement

केंद्र सरकार को भेजी गई थी सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई में तीन वरिष्ठतम जजों के कोलेजियम में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी. जस्टिस गोकानी 25 फरवरी को रिटायर होंगी. तब तक वो देश के सभी 25 हाई कोर्ट्स में इकलौती महिला चीफ जस्टिस होंगी. इन दोनों हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए दोनों न्यायाधीश सोमवार को पद की शपथ लेंगे.
 
ये जज होने वाले हैं रिटायर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार का नाम सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र ने स्वीकार करते हुए इनकी नियुक्ति के परवाना भी जारी कर दिया. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इन दोनों हाईकोर्ट सहित कलकत्ता, छत्तीसगढ़ और मणिपुर हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भेजी है. इन हाईकोर्ट में मौजूदा चीफ जस्टिस निकट भविष्य में या तो रिटायर होने वाले हैं या फिर कुछ को सुप्रीम कोर्ट भेजने की सिफारिश की जा चुकी है.
 
इन दोनों के अलावा मणिपुर और कलकत्ता हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस के पद निकट भविष्य में रिक्त होने वाले हैं. वहां के लिए भी अभी ही सिफारिश की गई है ताकि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की बजाय समय रहते स्थायी मुख्य न्यायाधीश ही कार्यरत रहें. 

Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट में वहीं वरिष्ठतम जज के तौर पर कार्यरत जस्टिस टीएस शिवज्ञानम को ही मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफरिश कर दी है. कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव 30 मार्च को रिटायर होने जा रहे हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी भी मार्च में रिटायर हो रहे हैं लिहाजा इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस रमेश सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है.
 

Advertisement
Advertisement