scorecardresearch
 

Supreme Court में CJI Chandrachud ने वीडियो चलाकर मसीह को खूब लताड़ा, अंदर क्या-क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का रिजल्ट क्यों पलट दिया, रिटर्निंग ऑफ़िसर पर सुप्रीम कोर्ट क्या एक्शन लेगा, हॉर्स ट्रेडिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, जंगल की पुरानी परिभाषा क्या है और गोदावर्मन केस क्या था, सुप्रीम कोर्ट क्यों सरकार को जंगल की परिभाषा याद दिला रहा है, रूस-यूक्रेन युद्ध में सामिरक दृष्टि से अवदीव्‍का कितना अहम है, अवदीव्‍का पर कब्जे से क्या पुतिन को चुनावी लाभ होगा और क्या यूक्रेन को आर्मी चीफ़ बदलने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा?  सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
X

आज सुबह तक चंडीगढ़ में माहौल था कि फिर से बीजेपी का मेयर बनेगा. मनोज सोनकर चंडीगढ़ के मेयर हुआ करते थे, उन्होंने इस्तीफ़ा दिया, जिससे ये साफ़ हो गया कि कि दोबारा से चुनाव होंगे, एक रात पहले आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए थे, इससे बीजेपी बहुमत के आंकड़े तक आसानी से पहुंचती दिख रही थी. मगर सुप्रीम कोर्ट बीच में आ गई और कहा, प्लान में थोड़ा चेंज है, हम बताते हैं क्या होगा. दोबारा से चुनाव कराने की ज़रूरत नहीं है, जिन 8 वोटों को इनवैलिड बता कर अलग कर दिया गया था, उसे ही दोबारा से गिन लेते हैं, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय बेंच ने ये आदेश दिया. बस इसके बाद आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया गया. पहले उन्हें 12 वोट मिले थे, आठ वोट और जुड़ने पर 20 हो गए, मेयर बनने के लिए 18 चाहिए थे. कोर्ट ने किन तर्कों के आधार पर ये फ़ैसला लिया, सुनिए 'दिन भर' में,

Advertisement

जंगल किसे कहते हैं?

जंगल की जमीन पर सरकार न तो चिड़िया घर खोल सकती है और न ही सफारी की इजाजत दी जा सकती है. अगर सरकार इस तरह का कोई भी फ़ैसला लेना चाहती है तो उसे सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. ये आदेश खुद सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया. इससे कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस कानून पर ही सवाल उठा दिए हैं, जिसे मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले ही पारित किया था. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को पर्यावरण से संबंधित ऐतिहासिक गोदावर्मन केस से जोड़ दिया है, ये क्या है आगे बताएंगे…. सुप्रीम कोर्ट में वन संरक्षण संशोधन विधेयक, 2023 संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही थी, इस याचिका में पेटिशनर्स ने आरोप लगाया है कि संशोधित कानून में वन की परिभाषा को धारा 1ए के तहत छोटा कर दिया गया है. नए क़ानून के हिसाब से वन उसे ही माना जाएगा जिसकी पहचान जंगल के रूप में हुई हो या सरकारी रिकॉर्ड में जिसे वन का दर्जा प्राप्त है… जंगल की पुरानी परिभाषा क्या है और गोदावर्मन केस क्या था, सुनिए 'दिन भर' में,

Advertisement

रूस को यूक्रेन पर कैसी बढ़त मिली?

आपके ज़हन से शायद ये बात उतर गई होगी कि युद्ध और यूक्रेन के बीच अभी भी लड़ाई चल रही है क्योंकि इस जंग के दो साल हो चुके हैं, इसी महीने 2022 में रूस ने यूक्रेन के ऊपर हमला बोला था, महीनों से धीमी रफ़्तार से चल रही इस लड़ाई में रूस के इस हफ़्ते बड़ी सफ़लता हासिल हुई है. यूक्रेन के कंट्रोल वाले अवदीव्का शहर पर अब रूस का नियंत्रण है. खुद यूक्रेन ने माना कि उसने अपने सिपाहियों की जान बचाने के लिए इस शहर से वापस बुलाया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर से रूसी सेना को बधाई भी आ गई है. उन्‍होंने इसे बड़ी जीत करार दिया. अवदीव्का पर रूस ने 2014 में थोड़े समय के लिए कब्ज़ा किया था जिसे बाद में यूक्रेन ने फिर से अपने कब्ज़े में ले लिया था. रूस की ये ताज़ा बढ़त रातों रात नहीं हुई है. पिछले साल अक्टूबर से ही रूस ने अवदीव्का पर एक के बाद एक हमलों की झड़ी लगा दी थी, सामिरक दृष्टि से अवदीव्का कितना अहम है, सुनिए 'दिन भर' में,

 

Live TV

Advertisement
Advertisement