कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का भी बयान आया है.
इस पूरे विवाद में कंगना रनौत का समर्थन करते हुए हेमा मालिनी ने कहा है कि कंगना फाइटर हैं और वह इसका बखूबी जवाब देंगी. मथुरा से दो बार की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कंगना को बोल्ड और मुखर महिला बताते हुए कहा कि वह राजनीति के लिए बिल्कुल फिट हैं.
हेमा मालिनी ने कहा कि एक महिला का अन्य महिला पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है. जिस तरह से सुप्रिया जी ने कंगना के खिलाफ टिप्पणी की, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. उन्हें गरिमा के दायरे में रहना चाहिए था. उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कंगना फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं. वह कलाकार हैं और उन्होंने एक बेहतर अदाकारा के तौर पर खुद को साबित किया है. उन्होंने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स जीते हैं. वह बहुत बोल्ड और मुखर हैं. वह हर चीज में हिस्सा लेती हैं. वह राजनीति के लिए बिल्कुल फिट हैं. वह फाइटर हैं और वह यकीनन मुंहतोड़ जवाब देंगी.
क्या है मामला?
बीजेपी ने बीते रविवार को लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम था. उन्हें पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया था. इसके बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कंगना को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था, जिस पर देखते ही देखते विवाद खड़ा हो गया.
इसके बाद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुर्व्यवहार या गाली के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट
सुप्रिया श्रीनेत ने दी थी सफाई
इस मामले के तूल पकड़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया था. सुप्रिया ने कहा था कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उन्होंने कहा था कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया.
स्मृति इरानी ने भी साधा था निशाना
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी इस मामले पर कहा था कि कंगना की राजनीति में ये शुरुआत इस बात का रिफ्लेक्शन नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं, क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए.