scorecardresearch
 

सचिन सावंत ने ट्वीट की संदीप सिंह के साथ देवेंद्र फडणवीस की फोटो, पूर्व CM का पलटवार

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सीएम उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में बीजेपी का कनेक्शन भी देखा जाए.

Advertisement
X
सचिन सावंत ने ट्वीट की देवेंद्र फडणवीस की फोटो
सचिन सावंत ने ट्वीट की देवेंद्र फडणवीस की फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने देवेंद्र फडणवीस की फोटो को किया ट्वीट
  • फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ है पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की फोटो
  • देवेंद्र फडणवीस ने भी किया है सचिन सावंत पर पलटवार

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच एक ओर जहां तेजी से आगे बढ़ रही है तो वहीं इस पूरे मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. बीजेपी जहां महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है तो वहीं अब कांग्रेस ने भी आक्रामक तेवर अपना लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी को घसीटा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संदीप सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सचिन सावंत ने सीएम उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में बीजेपी का कनेक्शन भी देखा जाए. संदीप सिंह फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने दावा किया था सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्तियों में से वो एक थे.

गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी नेता राम कदम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस की जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में राम कदम ने कहा कि आपको पता है कि ड्रग्स और बॉलीवुड को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. मैं आपसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस के खुलासे के लिए जांच की मांग करता हूं. 

राम कदम द्वारा लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए सचिन सावंत ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे और अनिल देशमुख को टैग करते हुए लिखा कि मैं आपसे मांग करता हूं कि आप इसमें बीजेपी का भी एंगल देखें. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई संदीप सिंह से भी पूछताछ करेगी. सचिन सावंत आगे लिखते हैं कि संदीप सिंह बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता हैं जिसका पोस्टर देवेंद्र फडणवीस ने लॉन्च किया था.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पहले से ही मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. एनसीबी ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि कांग्रेस के हमले का जवाब देने में देवेंद्र फडणवीस ने भी देरी नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने होमवर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने पहले इसकी जांच क्यों नहीं की. संदीप सिंह के साथ मेरी तस्वीरें हो सकती हैं, लेकिन संदीप सिंह बालासाहेब ठाकरे पर बनी फिल्म के भी निर्माता हैं. 


 

Advertisement
Advertisement