scorecardresearch
 

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी- ऐसा ही रहा तो CBI करेगी गिरफ्तार

रिया और उनकी फैमिली सीबीआई टीम के रडार पर है. इसी वजह से लोग रिया की गिरफ्तारी तक की उम्मीद लगा रहे हैं. इसी क्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एक ट्वीट किया है.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी ने रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना
सुब्रमण्यम स्वामी ने रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई टीम के रडार पर हैं रिया चक्रवर्ती
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने रिया पर की है टिप्पणी
  • बोले- रिया ऐसे सबूत देंगी तो होंगी गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद रिया चक्रवर्ती को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तमाम टिप्पणियां कर रहे हैं. दरअसल रिया और उनकी फैमिली सीबीआई टीम के रडार पर है. इसी वजह से लोग रिया की गिरफ्तारी तक की उम्मीद लगा रहे हैं. इसी क्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एक ट्वीट किया है.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे ही सबूत देती रहीं जो कि महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत का विरोध करती हो तो सीबीआई के पास सच का पता लगाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने और हिरासत में पूछताछ के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

बता दें कि इससे पहले जानकारी सामने आई थी सीबीआई रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है. ऐसे में रिया का सीबीआई के तीखे सवालों से सामना होगा. गौरतलब है कि रिया ईडी दफ्तर भी दो बार पूछताछ के लिए जा चुकी हैं. तब रिया के साथ उनके भाई और पिता भी मौजूद थे.

रिया से ये सवाल पूछ सकती है सीबीआई

1. सुशांत के साथ कैसे रिश्ते थे?
2. क्या सुशांत डिप्रेशन में थे?
3. 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
4. क्या सुशांत से झगड़ा हुआ था?
5. घर से जाने के बाद सुशांत से बातचीत की थी?
6. आखिरी बार सुशांत को फोन कब किया था?
7. सुशांत के खाते से पैसे कहां गए?
8. क्या दोनों शादी करने वाले थे?
9. सुशांत के परिवार से कैसे रिश्ते थे?
10. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?
11. यूरोप टूर में सौवीक क्यों गया था?
12. क्या यूरोप टूर में सुशांत के बिना किसी बाहरी लोगों से मुलाकात हुई थी? कौन थे वो लोग और क्या बात हुई थी? किस सिलसिले में मुलाकात हुई थी?
13. सुशांत को कुल कितने डॉक्टरों से मिलवाया? इतने डॉक्टर क्यों बदले ,कोई खास वजह?
14. वाटर स्टोन रिसोर्ट की पूरी कहानी? कौन सा कमरा बुक रहता था, कौन इस कमरे में आता जाता था?
15. सुशांत बीमार थे तो नई कंपनिया क्यों बनवाई? इन कंपनियों का पता नवी मुम्बई का रखने का कोई कारण?
16. क्यों आपके भाई, आपके पिता सब इस कंपनी में भागीदार थे कोई खास वजह?
17. क्या सुशांत ने कभी कोई विल बनाई थी?
18. क्यों सुशांत को 8 जून को छोड़ने के बाद कोई कॉल न किया, न उठाया, न मैसेज का जवाब दिया?
19. महेश भट्ट से इतनी बात करने की वजह? क्या हर बात की सलाह लेती थी निजी जीवन की या सिर्फ सुशांत मामले में ही सलाह ले रही थी?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement