scorecardresearch
 

सुशांत केस में आज फिर रिया से ताबड़तोड़ पूछताछ का प्लान, हो सकते हैं ये सवाल

रिया से सीबीआई पूछ सकती है कि आखिर उन्होंने 8 जून को घर क्यों छोड़ा था और उन्हें कब पता चला कि सुशांत मेंटली डिप्रेस हैं. क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए डॉक्टर ढूंढा था और क्या कभी सुशांत को दवाई की ओवरडोज दी गई थी?

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को रिया से फिर पूछताछ करेगी सीबीआई
  • इसमें रिया से कई अहम सवाल भी पूछे जा सकते हैं
  • क्या रिया ने सुशांत को दी थी दवा की ओवरडोज?

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शनिवार को 7 घंटे पूछताछ की. सीबीआई रिया से आज फिर पूछताछ करेगी. CBI ने रिया को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पूछताछ में रिया से कई अन्य सवाल भी पूछे जा सकते हैं. सीबीआई रिया से सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछ सकती है.

Advertisement

रिया से सीबीआई पूछ सकती है कि आखिर उन्होंने 8 जून को घर क्यों छोड़ा था और उन्हें कब पता चला कि सुशांत मेंटली डिप्रेस हैं. क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए डॉक्टर ढूंढा था और क्या कभी सुशांत को दवाई की ओवरडोज दी गई थी?

शनिवार को सीबीआई ने रिया से करीबन 7 घंटे पूछताछ की. सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ हुई. रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. बता दें कि सीबीआई ने रिया से कई कागजात भी मंगवाए थे. 

10 घंटे तक रिया से हुई थी पूछताछ

शुक्रवार को जांच के पहले ही दिन रिया ने टीम के सामने ये शिकायत भी रखी कि उनका हैरेसमेंट किया जा रहा है. इस दौरान एक अधिकारी ने उनसे कहा कि अगर ऐसा होता तो पूछताछ के लिए पटना बुलाया जाता. सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने शिकायत की थी कि उनका हैरेसमेंट हो रहा है. इस दौरान एक अधिकारी ने जवाब दिया था कि अगर हमें हैरेस ही करना होता तो हम आपको पटना बुला सकते थे. लेकिन हमें पता है कि वहां आप सुरक्षित नहीं होंगी और इसी वजह से हम यहां पर आपसे पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया को सुरक्षा देने की भी सिफारिश की है, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement